वाक्यांश के लिए एक शब्द || Vakyansh ke liye ek shabd
अंक (गोद में) सोने वाला – अंकशायी
जो अंडे से जन्म लेता है – अंडज
राजभवन के अंदर महिलाओं का निवास – अंतःपुर
धरती और आकाश के बीच का स्थान – अंतरिक्ष
किसी देश के अन्दर होने वाला या उससे संबंध रखने वाला – अंतर्देशीय
जो किसी वस्तु के अंदर दृढ़तापूर्वक वर्तमान या स्थित है – अंतर्निविष्ट
गुरु के साथ या समीप रहने वाला छात्र – अंतेवासी
जो अंतिम (शूद्र) वर्ण में जन्मा हो – अंत्यज
किसी पद्य के अंतिम अक्षर से नया पद्य आरंभ करने का खेल – अंत्याक्षरी
तर्क के बिना मान लिया गया विश्वास – अंधविश्वास
जिसमें काँटे या विघ्न–बाधा न हो – अकंटक
जो कहा न जा सके – अकथनीय
जो कहा न गया हो – अकथित
जिसमें कुछ करने की क्षमता न हो – अक्षम
जो खाने योग्य न हो – अखाद्य
जो गाये जाने योग्य न हो – अगेय
जिसका ज्ञान इन्द्रियों द्वारा न हो – अगोचर
जिसकी गिनती न की जा सके – अगणित
जिसका जन्म पहले हुआ हो – अग्रज
जो चिंतन करने योग्य न हो – अचिन्त्य
जिसका कभी जन्म न हो – अजन्मा
जो कुछ न जानता हो – अज्ञ
जिसके आने की तिथि (ज्ञात) न हो – अतिथि
वर्षा की अधिकता – अतिवृष्टि
कोई बात जो बढ़ा–चढ़ाकर कही गयी हो – अतिशयोक्ति
जिसकी तुलना न की जा सके – अतुलनीय
जो दण्ड पाने योग्य न हो – अदंडनीय
जो दिखायी न देता हो – अदृश्य
जिसके समान कोई दूसरा न हो – अद्वितीय
पर्वत के ऊपर की समतल भूमि – अधित्यका
जिसका एक के बिना किसी दूसरे से संबंध न होता हो – अनन्य
जिस पर आक्रमण न किया गया हो – अनाक्रांत
वर्षा का अभाव – अनावृष्टि
जो नियमानुकूल न हो – अनियमित
जिसका निवारण न हो सकता हो – अनिवार्य
जिसकी उपमा न की जा सके – अनुपम
जो किसी वस्तु या व्यक्ति के प्रति आसक्त हो – अनुरक्त
एक भाषा में कही या लिखी हुई बात को दूसरी भाषा में कहने या लिखने की क्रिया – अनुवाद
जिसका मन किसी दूसरी ओर लगा हो – अन्यमनस्क
जो पढ़ा न जा सके – अपठनीय
जो मापा न जा सके – अपरिमेय
सामान्य या व्यापक नियम के विरुद्ध बात – अपवाद
जिसके उस पार की वस्तु को न देखा जा सके – अपारदर्शी
जो अभी प्रकाश में न आया हो या जिसका प्रकाशन न हुआ हो – अप्रकाशित
जो प्रमाण से सिद्ध न हो – अप्रमेय
स्त्री जो अभिनय करती हो – अभिनेत्री
जिस पर अभियोग लगाया गया हो – अभियुक्त
जैसा या जो पहले (घटित) न हुआ हो – अभूतपूर्व
जो भेदा या तोड़ा ना जा सके – अभेद्य
जो कभी मरे नहीं – अमर
जो इस लोक में संभव न हो – अलौकिक
जो कम जानता हो – अल्पज्ञ
जो अवश्य होने वाला हो – अवश्यंभावी
जिसका विवाह न हुआ हो – अविवाहित
जो व्यवहार में न लाया गया हो – अव्यवहृत
जो शोक करने योग्य न हो – अशोक्य
जिसमें सामर्थ्य न हो – असमर्थ
जिस (रोग) का ठीक होना कठिन हो – असाध्य
अकस्मात् या एकाएक घटित होने वाला – आकस्मिक
जिस पर आक्रमण हो – आक्रान्त
वह जिसका पति परदेश से लौटा हो – आगत पतिका
जिस पर किसी का आतंक छाया हो – आतंकित
जो अपनी हत्या कर लेता है – आत्मघाती
यह सिद्धान्त कि मनुष्य को सदा किन्हीं आदर्शों का पालन करते रहना चाहिए – आदर्शवाद
किसी देश के वे निवासी जो बहुत पहले से वहाँ रहते आ रहे हैं – आदिवासी
किसी वस्तु को आधुनिक रूप देने की क्रिया – आधुनिकीकरण
आत्मा और ईश्वर से संबंध रखने वाला – आध्यात्मिक
जो किसी वंश में बराबर चलता आया है – आनुवंशिक
पैर से लेकर सिर तक – आपादमस्तक
मरते दम तक – आमरण
प्राणियों के पेट की वह थैली जिसमें भोजन पचता है – आमाशय
धन से संबंध रखने वाला – आर्थिक
आशा से बहुत अधिक – आशातीत
वह क्लर्क जो आशुलिपि (शार्ट हैंड) जानता है – आशुलिपिक
प्रायः वर्षा ऋतु में आकाश में दिखायी देने वाले सात रंगों वाले धनुष – इंद्रधनुष
अपनी इच्छा के अनुसार सब काम करने वाला – इच्छाचारी
किसी चीज या बात की इच्छा रखने वाला – इच्छुक
किसी देश या समाज के सार्वजनिक क्षेत्र की घटनाओं, तथ्यों आदि का क्रमबद्ध विवरण – इतिहास
जिसकी ईप्सा या इच्छा की गई हो – ईप्सित
जो दूसरों की उन्नति देखकर जलता हो – ईर्ष्यालु
बहुत आगे बढ़ जाने की आकांक्षा – उच्चाकांक्षा
ऊपर की ओर उछाला या फेंका हुआ – उक्षिप्त
किसी के हट जाने के बाद उसकी संपत्ति या पद को ग्रहण करने वाला व्यक्ति – उत्तराधिकारी
जिस पर उपकार किया गया हो – उपकृत
पर्वत के पास की भूमि – उपत्यका
जो भूमि उपजाऊ हो – उर्वरा
सूर्योदय से पहले का समय – उषाकाल
जिस भूमि में कुछ उत्पन्न न होता हो – ऊसर
जिसका संबंध किसी एक देश से हो – एकदेशीय
चांद्रमास के किसी पक्ष की ग्यारहवीं तिथि – एकादशी
किसी वस्तु के क्रय–विक्रय का अकेला अधिकार – एकाधिकार
जो अपनी इच्छा पर निर्भर हो – ऐच्छिक
इतिहास से संबंधित – ऐतिहासिक
उपचार या ऊपरी दिखावे के रूप में होनेवाला – औपचारिक
जिसका संबंध उपन्यास से हो – औपन्यासिक
काँटों या बाधाओं से भरा हुआ – कंटकाकीर्ण
कान का नीचे लटकता हुआ कोमल भाग – कर्णपाली
बहुत काम करते रहने वाला – कर्मठ
फूल जो अभी खिला न हो – कली
स्त्री जो कविता रचती है – कवयित्री
जिसने कोई कसूर किया हो – कसूरवार
तांत्रिक जो अपने हाथ में कपाल (खोपड़ी) लिये रहते हैं – कापालिक
कार्य करने वाला व्यक्ति – कार्यकर्त्ता
नियमविरुद्ध या निंदनीय कार्य करने वालों की सूची – कालीसूची
वह बात जो जन साधारण में चलती आ रही है – किंवदन्ती
अपने ही कुल का नाश करने वाला व्यक्ति – कुलांगार
जिसकी बुद्धि कुशा की नोक के समान तीखी हो – कुशाग्रबुद्धि
किए हुए उपकार को भूल जाने वाला – कृतघ्न
किये हुए उपकार को मानने वाला – कृतज्ञ
जिसकी उत्पत्ति स्वभावगत न हो – कृत्रिम
केश के बालों को सजाने–सँवारने का काम – केशविन्यास
ठीक अपने क्रम से आया हुआ – क्रमागत
क्षण भर में नष्ट होने (टूट–फूट जाने) वाला – क्षणभंगुर
क्षमा किये जाने योग्य – क्षम्य
जिसका कोई हिस्सा टूटकर अलग हो गया हो – खंडित
जो खाने योग्य हो – खाद्य
गणित शास्त्र का जानकार – गणितज्ञ
बहुत गप्पें हाँकने वाला – गपोड़िया
जिसके पेट में बच्चा हो – गर्भवती
जो कुछ भी बोल न सके – गूँगा
घर या देश के अन्दर की आपस के लोगों या दलों की लड़ाई – गृहयुद्ध
जिसका ज्ञान इन्द्रियों द्वारा हो सके – गोचर
गायों को पालने और रखने का स्थान – गोशाला
गाँव से संबंधित – ग्रामीण
बहुत-सी घटनाओं का सिलसिला – घटनावली
घूस लेने वाला – घूसखोर
जिसे देखकर घृणा उत्पन्न होती हो – घृणित
जिसकी घोषणा की गयी हो – घोषित
चन्द्रमा की वह स्थिति जब उस पर पृथ्वी की छाया पड़ने से उसका कुछ या सारा भाग दिखायी नहीं देता – चंद्रग्रहण
जिसके चूड़ा (बालों) में चंद्रमा है – चंद्रचूड़
जिसके हाथ में चक्र (सुदर्शन) है – चक्रपाणि
जिस (देवता) की चार भुजाएँ हैं – चतुर्भुज
जिनके चार-चार पैर होते हैं – चतुष्पद
कमल के समान (सुन्दर) चरण – चरणकमल
जो आँखों से संबंधित हो – चाक्षुष
चिंता उत्पन्न करने वाला – चिंताजनक
चित्त को चुराने वाला – चितचोर
जिस पर चिह्न लगाया गया हो – चित
किसी को चेताने के लिए कही जाने वाली बात – चेतावनी
अकस्मात कहीं भी आकर छापा मारने वाला – छापामार
किसी काम या व्यक्ति में छिद्रों, त्रुटियों व दोषों को ढूँढ़ने का काम – छिद्रान्वेषण
दूसरों के छिद्र खोजने वाला – छिद्रान्वेषी
जो वृद्ध होने के कारण जर्जर हो गया हो – जराजीर्ण
जल में पैदा होने वाला – जलज
जल में विचरने वाले जीव – जलचर
वह यान जो जल में चलता है – जलयान
अधिक समय तक जीते रहने को इच्छुक – जिजीविषु
जिसने इन्द्रियों पर विजय पा ली हो – जितेन्द्रिय
जिसे ज्ञान प्राप्त करने की प्यास हो – ज्ञानपिपासु
घर-घर जाकर लोगों की डाक पहुँचाने वाला कर्मचारी – डाकिया
किसानों को सरकार या जमींदार द्वारा दी गयी ऋण के रूप में आर्थिक सहायता – तकावी
वह जो बराबर तपस्या करता है – तपस्वी
तर्क के द्वारा जो माना गया हो – तर्कसम्मत
चोरी-छिपे और चुंगी शुल्कादि दिये बिना माल लाकर बेचने वाला – तस्कर
वह स्थान जहाँ तोपें और बारूद आदि रखा रहता है – तोपखाना
कोई काम या पद छोड़ देने के लिए लिखा गया पत्र – त्यागपत्र
जिसे तीनों कालों (भूत,वर्तमान, भविष्य) में होने वाली घटनाएँ दिखायी देती हों – त्रिकालदर्शी
हर तीसरे महीने होने वाला – त्रैमासिक
पति-पत्नी का जोड़ – दंपती
जिसका मुख दक्षिण की ओर हो – दक्षिणाभिमुख
किसी काम को चित्त लगाकर करने वाला – दत्तचित्त
वह व्यक्ति जो क्रेता और विक्रेता के बीच में पड़कर सौदा पक्का कराता है – दलाल
जिसके (कृष्ण) पेट पर माँ ने रस्सी बाँध दी थी – दामोदर
वह व्यक्ति जो अपने ऋणों को चुकता करने में असमर्थ हो गया हो – दिवालिया
जिसका समाधान या उपचार करना कठिन है – दुःसाध्य
जिसमें दो रंग हों – दुरंगा
दुष्ट उद्देश्य से की जाने वाली मंत्रण या साजिश – दुरभिसन्धि
जिसमें जाना या जिसे समझना कठिन हो – दुर्गम
जिस पर विजय पाना कठिन हो – दुर्जेय
जिसकी समझ या जिसका बोध कठिनाई से हो सके – दुर्बोध
जो कठिनाई से मिलता है – दुर्लभ
वह व्यक्ति जो दूर तक की बातों को पहले ही सोच लेता है – दूरदर्शी
वह जो अपनी प्रतिज्ञा पर दृढ़ रहे – दृढ़प्रतिज्ञ
दिन का या प्रतिदिन होने वाला – दैनिक
राजा द्रुपद की पुत्री – द्रौपदी
जो द्वार की रक्षा करता है – द्वारपाल
धार्मिक सिद्धान्तों के अनुसार आचरण करने वाला – धर्मात्मा
जिसकी नाक कट गयी हो – नकटा
आकाश में विचरण करने वाला – नभचर
कहीं से नया–नया आया हुआ – नवागन्तुक
हाल की ब्याही स्त्री – नवोढा
नरक से संबंधित या नरक में रहने वाला – नारकीय
जो धर्म और ईश्वर में विश्वास न रखता हो – नास्तिक
जिस पर किसी प्रकार शुल्क न लगता हो – निःशुल्क
नाक से बाहर निकलने वाली साँस – निःश्वास
जिस पर किसी प्रकार का अंकुश/नियंत्रण न हो – निरंकुश
भोजन जिसमें आमिष (मांस) का कोई अंकुश न हो – निरामिष
जिसे आशा न रह गयी हो – निराश
जिसके मन में दया का अभाव हो – निर्दय
बिना पलक झपकाए – निर्निमेष
जिसके हृदय में ममता नहीं है – निर्मम
जिसकी जड़ या आधार का पता न हो – निर्मूल
निर्वाचन में अपना मत देने वाला – निर्वाचक
जिसका निषेध किया गया है – निषिद्ध
जिसने पाप न किया हो – निष्पाप
नीति का ज्ञान रखने वाला – नीतिज्ञ
उच्च न्यायालय का न्यायाधीश – न्यायमूर्ति
जो पढ़ने में रोचक लगे – पठनीय
जो पदों अर्थात् काव्य के रूप में हो – पद्य
जो किसी दूसरे के आश्रय में रहता हो – पराश्रित
स्त्री जिसे पति ने छोड़ दिया हो – परित्यक्ता
भलीभाँति पोषित या पक्का किया हुआ – परिपुष्ट
दूसरों का उपकार करने वाला – परोपकारी
पुस्तक या लेखक की हस्तलिखित प्रति – पाण्डुलिपि
पखवारे में एक बार होने वाला – पाक्षिक
किसी स्त्री को पत्नी रूप में ग्रहण करने के साथ उसका हाथ पकड़ना – पाणिग्रहण
जिसमें इस पार से उस पार की वस्तुएँ दिखायी देती हों – पारदर्शक
परलोक से संबंधित – पारलौकिक
पृथ्वी से संबंधित या मिट्टी का बना हुआ – पार्थिव
पशुओं का सा या पशुओं के आचरण जैसा – पाशविक
एक बार कही बात को दुहराते रहना – पिष्टपेषण
अपने बेटे की पत्नी – पुत्रवधू
किसी प्रश्नपत्र के लिए निर्धारित कुल अंक – पूर्णांक
जो अपने पैरों से चल रहा हो – पैदल
किसी स्थल से परिवर्तित होकर आई हुई ध्वनि – प्रतिध्वनि
वह जो दूसरों द्वारा लगाये गये अभियोग का उत्तर दे – प्रतिवादी
किसी के उत्तर में जो ठीक समय पर उत्पन्न हो – प्रत्युत्पन्न
व्यक्ति जो ठीक समय पर तुरंत किसी बात या युक्ति को सोच ले – प्रत्युत्पन्नमति
प्रयोग में लाने योग्य – प्रयोजनीय
जो अपनी जन्मभूमि छोड़कर विदेश में वास करता हो – प्रवासी
स्त्री जिसने बच्चा जना हो – प्रसूता
नाटक का एक हास्य रस प्रधान भेद – प्रहसन
क्रमबद्ध इतिहास लिखने के पहले के काल का – प्रागैतिहासिक
किये हुए पाप का दंडस्वरूप फल भोग – प्रायश्चित
देखने में प्रिय लगने वाला – प्रियदर्शी
केवल फल खाकर रहने वाला – फलाहारी
वह पात्र जिसमें शोभा के लिए फूल लगाकर रखे जाते हैं – फूलदान
जो बहुत से विषयों का जानकार हो – बहुज्ञ
अनेक धंधों से संबंध रखने वाला – बहुधंधी
आधे से अधिक लोगों की मिलकर एक राय – बहुमत
जिसकी जीविका बुद्धि के (दिमागी) काम से चलती हो – बुद्धिजीवी
खाने की इच्छा – बुभुक्षा
जिसका कोई रोजगार नहीं है – बेरोजगार
सूर्योदय से पहले दो घड़ी तक का पवित्र समय – ब्रह्ममुहूर्त्त
जो भय से घबराया हुआ हो – भयाकुल
जो अनेक भाषाओं का ज्ञाता हो – भाषाविद
(किसी पद पर) जो पहले रहा हो – भूतपूर्व
भूगोल से संबंधित या भूगोल का – भौगोलिक
चुनाव में अपना मत देने की क्रिया – मतदान
जो मद्यपान करने का आदी हो – मद्यप
समाज में उच्चवर्ग और निम्नवर्ग के बीच का वर्ग – मध्यवर्ग
मन और उसकी अवस्थाओं तथा क्रियाओं का अध्ययन करने वाला शास्त्र – मनोविज्ञान
मन को हर लेने वाला – मनोहर
किसी बात के मर्म (गूढ़ रहस्य) को जानने वाला – मर्मज्ञ
मांस का भोजन करने वाला – मांसाहारी
माया संबंधी या माया के रूप में होने वाला – मायावी
जो अपेक्षाकृत कम बोलता हो – मितभाषी
मिथ्या (झूठ) बोलने वाला – मिथ्यावादी
जिसकी आँखें मीन के आकार की तरह सुन्दर हों – मीनाक्षी
जिसे मोक्ष की कामना हो – मुमुक्षु
मृग की सी आँखों के समान जिस स्त्री की आँखें हों – मृगनयनी
जैसी विधि निर्धारित हो उसी के अनुसार – यथाविधि
जैसे किसी की शक्ति हो उसी के अनुसार – यथाशक्ति
जहाँ तक और जितना संभव हो – यथासंभव
जो कोई वस्तु या भिक्षा माँगता हो – याचक
अपने युग का बहुत बड़ा व्यक्ति – युगपुरुष
युद्ध करने की प्रबल इच्छा – युयुत्सा
युवा या युवती होने की अवस्था – यौवन
वह ऊँचा उठा हुआ स्थान जहा पर पात्र अभिनय करते हैं – रंगमंच
रक्त के दबाव का मात्रक/अनुपात से घट–बढ़ जाने का रोग – रक्तचाप
राजा या राजा के प्रति किया जाने वाला विद्रोह – राजद्रोह
उत्तराधिकार में मिली जायदाद – रिक्थ, धरोहर
जिसके रोंगटे खड़े हो गये हों – रोमांचित
कुछ लाभ पाने की चाह – लिप्सा
बच्चों को थपकी देते हुए सुलाने का गीत – लोरी
इस लोक (संसार) से संबंध रखने वाला – लौकिक
वह स्त्री या मादा पशु जो संतान उत्पन्न करने में असफल हो – वंध्या
वज्र रहता है हाथ में जिसके – वज्रपाणि
बचपन और जवानी की उम्र के बीच की संधि – वयःसंधि
वसंत पंचमी के दिन मनाया जाने वाला उत्सव – वसंतोत्सव
जो व्यर्थ की ओर बहुत बातें करता है – वाचाल
जिसका कोई अंग बेकार हो गया हो – विकलांग
वस्तुओं की बिक्री करने वाला – विक्रेता
जिसकी जानकारी बहुत अधिक हो – विज्ञ
जो स्त्री विद्वान् हो – विदुषी
योग या मिलन न होने की अवस्था – वियोग
किसी पदार्थ या राज्य का दूसरे पदार्थ या राज्य में मिल जाना – विलय
किसी वस्तु या विषय के अंगों को अलग–अलग करके देखना – विश्लेषण
वीणा है जिसके हाथ में वह देवी – वीणापाणि
विदेश का या विदेश में होने वाला – वैदेशिक
पर-स्त्री से अनुचित संबंध रखने वाला – व्यभिचारी
सौ वर्ष की अवधि या समय – शताब्दी
जिसे शास्त्रों की अच्छी जानकारी हो – शास्त्रज्ञ
चांद्रमास का वह पक्ष जब शाम से ही चन्द्रमा के दर्शन होने लगते हैं – शुक्लपक्ष
शिशु संबंधी या शिशुओं की अवस्था से संबंधित – शैशव
जो दो या अधिक भिन्न तत्वों या जातियों के संसर्ग से उत्पन्न हो – संकर
संचय किया हुआ – संचित
किसी सत्ता के विरुद्व अपना सत्य मनवाने के लिए किया गया आन्दोलनात्मक आग्रह – सत्याग्रह
जिसने अभी हाल ही में बच्चे को जन्म दिया हो – सद्यःप्रसूता
सात दिनों की अवधि – सप्ताह
जो सबको समान भाव से समझता या देखता हो – समदर्शी
उसी समय में होने वाला या रहने वाला – समसामयिक
जिसे सारी बातों का ज्ञान हो – सर्वज्ञ
जो एक ही माता के उदर (पेट) से उत्पन्न हुए हों – सहोदर
सब भूमि या सब देशों में होने वाला – सार्वभौम
जिसका गला या गले का स्वर अच्छा हो – सुकंठ
चोरी के लिए मकान की दीवार में किया गया बड़ा–सा छेद – सेंध
स्त्री का सा या स्त्री के वश में रहने वाला – स्त्रैण
जो एक जगह से दूसरी जगह न ले जाया जा सके – स्थावर
जो आप से आप उत्पन्न हुआ हो – स्वयंभू
जो स्वेच्छा से किसी सेवा कार्य में लगता हो – स्वयंसेवक
दूसरों को जान से मार डालने वाला – हत्यारा
जो हाथ से लिखा गया हो – हस्तलिखित
जिसे देखकर लोग मजाक उड़ाएँ – हास्यास्पद