वाक्यांश के लिए एक शब्द – हिन्दी व्याकरण
अंक में सोनेवाला – अंकशाची
हाथी को हाँकने का लोहे का तीखा औज़ार – अंकुश
जो हिसाब – किताब की जाँच करता हो – अंकेक्षण
किसी के शरीर की रक्षा करने वाला – अंगरक्षक
मूलकथा में आनेवाला प्रसंग, लघु कथा – अंत:कथा
महल का वह भाग जहाँ रानियाँ निवास करती हैं – अंतःपुर
जो जातियों के बीच में हो – अंतरजातीय
घरती और स्वर्ग (आकाश) के बीच का स्थान – अंतरिक्ष
तट का जो भाग जल के भीतर हो – अंतरीप
मन में होनेवाला स्वाभाविक ज्ञान – अंतर्ज्ञान
जो सबके मन की बात जानता हो – अंतर्यामी
जिस (नदी) के जल का प्रवाह गुप्त हो – अंतस्सलिला
वह विद्यार्थी जो आचार्य के पास ही निवास करता हो – अंतेवासी
जिसका जन्म निम्न वर्ण में हुआ है – अंत्यज
जो बिना सोचे – समझे अनुगमन करे – अंधानुगामी
पानी भरनेवाला – अंबुवाह
अपने हिस्से या अंश के रूप में देना – अंशदान
जिसको कहा न जा सके – अकथनीय
जिसकी कल्पना न की जा सके – अकल्पनीय
जिसको काटा न जा सके – अकाट्य
जिसके पास कुछ भी नहीं हो – अकिंचन
जिस लड़की का यौवन क्षत नहीं हुआ – अक्षतयौवना
जो पासे के खेल में कुशल हो – अक्षधूर्त
जिसमें करने कुछ की क्षमता न हो – अक्षम
जो क्षमा न किया जा सके – अक्षम्य
जिसका क्षय न हो – अक्षय
जिसका खंडन न किया जा सके – अखंड / अखंडनीय
जो खाने योग्य न हो – अखाद्य
जिसकी गिनती न की जा सके – अगणित
जहाँ पहुँचा न जा सके – अगम्य
जिसकी निंदा न की गई हो – अगर्हित
जो बहुत गहरा हो – अगाध
जो इंद्रियों (गो) द्वारा न जाना जा सके – अगोचर
बहुत कठिन मानदंडों की परीक्षा – अग्नि-परीक्षा
जो पहले गिना जाता हो – अग्रगण्य
जो पहले जन्मा हो (बड़ा भाई) – अग्रज
सबसे आगे रहनेवाला – अग्रणी
समाचार – पत्र का मुख्य लेख – अग्रलेख/सम्पादकीय
आगे का विचार करनेवाला – अग्रसोची
जिसका चिंतन नहीं किया जा सके – अचिंतनीय, अचिंत्य
जिस पर चिंतन न किया गया हो – अचिंतित
जिसका चिंतन न किया जा सके – अचिंत्य
जिसकी चिकित्सा न हो सके – अचिकित्स्य
जो अपने स्थान या स्थिति से अलग न किया जा सके – अच्युत
प्रसूता (संतान को जन्म देनेवाली) को दिया जानेवाला भोजन – अछवानी
जो छूने योग्य न हो – अछूत
जो छुआ न गया हो – अछूता
जिसका जन्म न हो – अज / अजन्मा
जिसने अभी तक जन्म न लिया हो – अजन्मा
जो कभी बूढ़ा न हो – अजर
जिसका कोई शत्रु न जन्मा हो – अजातशत्रु
जिसको जीता न जा सके – अजेय
जो कुछ नहीं जानता हो – अज्ञ / अज्ञानी
जिसका पता न हो – अज्ञात
जिसके कुल/वश का पता ज्ञान न हो – अज्ञातकुल
ऐसे स्थान पर निवास जहाँ कोई पता न पा सके – अज्ञातवास
जिसे जाना न जा सके – अज्ञेय
जो अपनी बात से टले नहीं – अटल
घर के सबसे ऊपर के खंड की कोठरी – अटारी
न टूटनेवाला – अटूट
जिस हँसी से अट्टालिका तक हिल जाए/ठहाका लगाकर हँसना – अट्टहास
जो अपनी जगह से न डिगे – अडिग
अंड से जन्म लेनेवाला – अंडज
जो तर्क से परे हो – अतर्क्य / तर्कातीत
किसी बात पर व्यर्थ प्रलाप करना – अतिकथा
मर्यादा का उल्लंघन करके किया हुआ – अतिकृत
सीमा का अनुचित उल्लंघन – अतिक्रमण
जिसके आगमन की तिथि निश्चित न हो – अतिथि
आवश्यकता से अधिक बरसात – अतिवृष्टि
किसी बात को अत्यधिक बढ़ाकर कहना – अतिशयोक्ति
जिसका ज्ञान इंद्रियों के द्वारा न हो – अतींद्रिय
जो व्यतीत हो गया हो – अतीत
जो ऊँचा न हो – अतुंग
जिसकी तुलना न की जा सके – अतुलनीय
नाटक में बड़ी बहन – अत्तिका
जिसका त्याग न हो सके – अत्याज्य
शीघ्रता का अभाव – अत्वरा
जिसकी गहराई का पता न लग सके – अथाह
जिसका दमन न किया जा सके – अदम्य
जो देखने योग्य न हो – अदर्शनीय
आगे का विचार न कर सकनेवाला – अदूरदर्शी
जिसे देखा न जा सके – अदृश्य
जो पहले न देखा गया हो – अदृष्टपूर्व
जो आज तक से संबंध रखता है – अद्यतन
जिसके बराबर दूसरा न हो – अद्वितीय
जो ऋण लेता है (कर्जदार) – अधमर्ण
होठों पर लगी लाली (पान की लाली की लकीर) – अधरज
धर्म – शास्त्र के विरुद्ध कार्य – अधर्म
जिस पर किसी ने अधिकार कर लिया हो – अधिकृत
पहाड़ के ऊपर की (समतल) ज़मीन (टेबिल लैंड) – अधित्यका
सर्वाधिक अधिकार प्राप्त शासक – अधिनायक
विधायिका द्वारा स्वीकृत नियम – अधिनियम
अधिक से अधिक लिया जाता है, – अधिभार / अधिकार
रथ पर चढ़ा हुआ योद्धा – अधिरथी
किसी पक्ष का समर्थन करनेवाला वकील – अधिवक्ता
वास्तविक मूल्य के ऊपर लिया जानेवाला शुल्क – अधिशुल्क
वैधानिक सूचना जो सरकार द्वारा राजपत्र में प्रकाशित हो – अधिसूचना
किसी कार्यालय या विभाग का वह अधिकारी जो अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की निगरानी रखे – अधीक्षक
अध्ययन किया हुआ – अधीत
जो अब तक से संबंध रखता है – अधुनातन
उतरती युवावस्था का – अधेड़
नीचे की ओर मुख किया हुआ – अधोमुखी
नीचे (अधः) लिखा हुआ – अधोलिखित
जिसके हस्ताक्षर नीचे अंकित हैं – अधोहस्ताक्षरकर्ता
किसी सभा या संस्था का प्रधान – अध्यक्ष
राष्ट्रपति/राज्यपाल द्वारा जारी आदेश/सीमित अवधि का आदेश – अध्यादेश
ज्ञात या कल्पित तथ्यों के आधार पर लिया गया निर्णय – अध्याहरण
वह स्त्री जिसके पति ने दूसरा विवाह कर लिया हो – अध्यूढा
जिसका अंत न हो – अनंत
जो बिना अंतर (गैप) के घटित हो – अनंतर
जिसे गिना न जा सके – अनगिनत
आज के दिन से पूर्व का काल – अनत्यतन भूत
अन्य से संबंध न रखनेवाला, किसी एक में ही आस्था रखनेवाला – अनन्य
जिसका कोई दूसरा उपाय न हो – अनन्योपाय
जिसकी अपेक्षा न हो – अनपेक्षित
जिसे किसी बात का पता न हो – अनभिज्ञ
जिसके विषय में कोई ज्ञान न हो – अनवगत अज्ञात
जो सदा से चलता आ रहा है – अनवरत / सनातन
जिस पर आक्रमण न किया गया हो – अनाक्रांत
जो कभी न आया हो (भविष्य) – अनागत
जो किसी कार्य के होने के पूर्व उसका अनुमान करे – अनागत विधाता
जिसके माता – पिता न हो – अनाथ
जिसका कोई आदि/प्रारंभ न हो – अनादि
जिसका आदर न किया गया हो – अनादृत
कनिष्ठा (सबसे छोटी) और मध्यमा के बीच की उँगली – अनामिका
बिना किसी प्रयास के – अनायास
जो दोहराया न गया हो – अनावर्त
जिसकी आवश्यकता न हो – अनावश्यक
जो ढका हुआ न हो – अनावृत
वर्षा का बिलकुल न होना – अनावृष्टि
जिसे बुलाया न गया हो – अनाहूत
जिसका कोई घर (निकेत) न हो – अनिकेत
वह सिद्धांत जो हर वस्तु को नश्वर मानता हो – अनित्यवादी
पलक को झपकाए बिना – अनिमेष, निर्निमेष
जिसका निर्णय न हो पाया हो – अनिर्णित
जो नियंत्रण में न हो – अनियंत्रित
जो नियमानुसार न हो – अनियमित
जिसका विरोध न हुआ हो या न हो सके – अनिरुद्ध, अविरोधी
जिसका भाषा द्वारा वर्णन न किया जा सके – अनिर्वचनीय, अवर्णनीय
जिसका निवारण न किया जा सके/जिसे करना आवश्यक हो – अनिवार्य
जिसके बारे में कोई निश्चय न हो – अनिश्चित
किसी के दुःख से दुखी होकर उस पर दया करना – अनुकंपा
अनुकरण करने योग्य व्यवहार (कार्य का अनुकरण ) – अनुकरणीय
किसी के पीछे चलनेवाला (अनुगमन करनेवाला) – अनुगामी, अनुयायी
जो अनुग्रह (कृपा) से युक्त हो – अनुगृहीत
किसी छोटे पर प्रसन्न हो कर उसका उपकार करना – अनुग्रह
जिस भाई ने बाद में जन्म लिया हो (छोटा भाई) – अनुज
जिसका उत्तर न दिया गया हो – अनुत्तरित
जो परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हुआ हो – अनुत्तीर्ण
किसी कार्य के लिए दी जानेवाली सहायता – अनुदान
जिसकी उपमा न दी जा सके – अनुपम
अनुभव प्राप्त व्यक्ति – अनुभवी
जिसका अनुभव किया गया हो – अनुभूत
ज्ञात के आधार पर अज्ञात का ज्ञान – अनुमान
किसी मत या प्रस्ताव का समर्थन करने की क्रिया – अनुमोदन
किसी संप्रदाय या सिद्धांत का समर्थन करनेवाला – अनुयायी
प्रेम उत्पन्न करनेवाला – अनुरंजक
वह व्यक्ति जो किसी व्यक्ति या वस्तु के प्रति आसक्त हो – अनुरक्त
जिसका उच्चारण न किया गया हो – अनुच्चरित
बार – बार बोलना – अनुलाप
उच्च वर्ण के पुरुष के साथ निम्न वर्ण की स्त्री का विवाह – अनुलोम विवाह
जिसका उल्लंघन करना उचित न हो। – अनुल्लंघनीय
एक भाषा में लिखी या कही गई बात को अन्य भाषा में लिखने या कहने की क्रिया – अनुवाद
परंपरा से चली आई कथा – अनुश्रुति
अनुसंधान की इच्छा – अनुसंधित्सा
अनुसरण (संपूर्ण रूप में) करने योग्य – अनुसरणीय
पहले लिखे गए पत्र का स्मरण करते हुए लिखा गया पत्र – अनुस्मारक
अनुवाद किया हुआ / जिस ग्रंथ का अनुवाद हो गया हो – अनूदित
अविवाहित महिला – अनूढ़ा
जो जानवर किसी की देख – रेख में न रहा हो। – अनेर
नवागत / शिशु को पहले – पहल अन्न खिलाने की क्रिया – अन्नप्राशन
दूध पिलानेवाली धाय – अन्ना
जिसका मन कहीं अन्यत्र लगा हो – अन्यमनस्क
एक से अधिक माताओं से उत्पन्न हुए भाई – अन्योदर
नीचे की ओर लाना या खींचना – अपकर्ष
जो पहले पढ़ा न गया हो – अपठित
जो भोजन रोगी के लिए निषिद्ध है। – अपथ्य
विकृत शब्द या भाषा – अपभ्रंश
जिसका अपराध सिद्ध हो गया हो – अपराधी
वह समय जो दोपहर के बाद आता है – अपराह्न
आवश्यकता से अधिक धन हो तो उसका त्याग – अपरिग्रह
जो ढका हुआ न हो – अपरिछिन्न
जो सँवारा या साफ न किया जा सके – अपरिमार्जित
जिसे मापा न जा सके – अपरिमेय
साधारण नियम के विरुद्ध बात – अपवाद
जो धन को व्यर्थ ही खर्च करता हो – अपव्ययी
देह का दाहिना भाग (सव्य – बायाँ का उलटा – दायाँ) – अपसव्य
जिससे आर – पार न देखा जा सके – अपारदर्शी
जो पूरा या भरा हुआ न हो – अपूर्ण
जिसकी अपेक्षा हो – अपेक्षित
जो पीने योग्य न हो – अपेय
जिसकी आकृति का कोई और न मिले – अप्रतिरूप
जिसकी आशा न की गई हो – अप्रत्याशित
जो प्रमाण से सिद्ध न हो सके – अप्रमेय
जो व्यक्ति विदेश में रहता हो – अप्रवासी
जिस वस्त्र को पहना न गया हो, न जोता हुआ खेत – अप्रहत
स्वर्ग की नर्तकी – अप्सरा / अमरांगना
जो भय रहित हो / जिसे भय न हो – अभय /निर्भय
किसी को भय/त्रास से बचाने का दान – अभयदान
जाननेवाला – अभिज्ञ
किसी श्रेष्ठ का स्वागत – अभिनंदन
अभिनय करनेवाला पुरुष – अभिनेता
अभिनय करनेवाली स्त्री – अभिनेत्री
जिस पर अभियोग (अपराध का आरोप) लगाया गया हो – अभियुक्त
जो किसी पर अभियोग लगाए – अभियोगी
किसी विशेष वस्तु की हार्दिक इच्छा – अभिलाषा
जिसे शाप दिया गया है – अभिशप्त
किसी काम के बार – बार करने की तीव्र इच्छा – अभीप्सा
जो पहले न हुआ हो – अभूतपूर्व
जिसको भेदा न जा सके – अभेद्य
जो कभी मरे नहीं – अमर
आम का बगीचा – अमराई
इंद्र की पुरी – अमरावती
जो मनुष्य के लिए उचित न हो – अमानुषिक
जो असत्य न बोले – अमिथ्यावादी
जिस वस्तु का मूल्य न आँका जा सके – अमूल्य
जो बिन माँगे मिल जाए – अयाचित
जिसकी कोई रक्षा न कर रहा हो – अरक्षित
जो साहित्य – कला आदि में रस न ले – अरसिक
जिसको लाँघा न जा सके – अलंध्य
कुबेर की नगरी – अलकापुरी
जिसको देखा न जा सके – अलक्ष्य
जिसको प्राप्त न किया जा सके – अलभ्य
जो इस लोक/संसार से संबंधित न हो – अलौकिक
जो कम जानता हो – अल्पज्ञ
जो कम बोलता हो – अल्पभाषी
बहुत कम बरसात होना – अल्पवृष्टि
आदेश की अवहेलना – अवज्ञा
जो वध करने योग्य न हो – अवध्य
जो कार्य अवश्य होनेवाला हो – अवश्यंभावी
भाव को छिपाना – अवहित्था
न कहने योग्य वचन – अवाच्य
जिस पर विचार न किया गया हो – अविचारित
जिसका विभाजन न किया गया हो – अविभक्त
जिसका विभाजन न किया जा सके – अविभाज्य
जिसका विवाह न हुआ हो – अविवाहित, अपरिणीत
अच्छा – बुरा समझने की शक्ति का अभाव – अविवेक
जो भला – बुरा न समझता हो/सोच – समझकर काम न करता हो – अविवेकी
जिस पर विश्वास न किया जा सके – अविश्वसनीय
जिस स्त्री के पुत्र और पति न हो – अवीरा
वह कार्य जो बिना वेतन के किया जाए – अवैतनिक
जो विधि या कानून के विरुद्ध हो – अवैध
जो विधान के अनुसार न हो – अवैधानिक
जिसको व्यवहार में न लाया गया हो – अव्यवहृत
जिसमें शक्ति न हो – अशक्त
न हो सकनेवाला (कार्य आदि) – अशक्य
शोक से रहित हो – अशोक
जो शोक करने योग्य न हो – अशोच्य / अशोक्य
जो कहने – सुनने – देखने में लज्जापूर्ण, घिनौना हो – अश्लील
जो अश्व का आरोही है/जो घोड़े पर सवार है – अश्वारोही
आठ पदवाला – अष्टपदी
जिस पुस्तक में आठ अध्याय हों/पाणिनि का व्याकरण ग्रंथ – अष्टाध्यायी
जिसमें संदेह न हो – असंदिग्ध
जो संभव न हों/जो नहीं हो सकता – असंभव
जो समान न हो – असम / असमान
जो सहनशील न हो – असहिष्णु
जिसको सहन न किया जा सके। – असहय
जो विधान या नियम के विरुद्ध हो – असांविधानिक
जिस रोग का इलाज न किया जा सके – असाध्य रोग/लाइलाज
जिसे साधा न जा सके/जो वश में न आ सके – असाध्य
जो समयानुसार उचित न हो – असामयिक
जो स्त्री सूर्य भी न देख सके (घर के अंदर ही रहनेवाली) – असूर्यपश्या
फेंककर चलाया जानेवाला हथियार – अस्त्र
अहंकारपूर्वक अपने को सबसे बढ़कर मानना – अहंमन्यता
किसी जीव को न मारने का भाव/किसी जीव के प्रति हिंसा न करना – अहिंसा
वह जिस पर हमला किया गया हो – आक्रांत
जिसने हमला किया हो – आक्रांता
वह स्त्री जिसका पति परदेश से लौटा हो – आगतपतिका
आगे आनेवाला – आगामी
दक्षिण – पूर्व का कोण – आग्नेय
किसी बात पर बार – बार ज़ोर देना – आग्रह
जिसे सूँघा जा सके – आघ्रेय
श्रद्धा से जल पीना – आचमन
पवित्र आचरणवाला – आचारपूत
जो जन्म लेते ही गिर या मर गया हो/जो जन्म से ही गिरा हुआ हो – आजन्मपात
जिसकी भुजाएँ घुटनों तक लंबी हो – आजानुबाहु
बहुत क्रूर व्यवहार करता हो – आततायी
धूप से बचने का छाता – आतपत्र
जो अतिथि का सत्कार करता है – आतिथेय/मेजबान
अपने प्राण खुद ही समाप्त कर लेनेवाला/अपनी हानि स्वयं करने वाला – आत्मघाती
स्वयं अपने को मार डालना – आत्महत्या
जो दूसरे के हित में अपना जीवन त्याग कर देना – आत्मोत्सर्ग
सर्वप्रथम किसी मत या वाद का प्रवर्तन करनेवाला – आदिप्रवर्तक
किसी स्थान के सर्वाधिक पुराने निवासी – आदिवासी
आदि से लेकर अंत तक – आयुपांत
किसी वस्तु को आधुनिक रूप देने की क्रिया – आधुनिकीकरण
जिसका संबंध आत्मा से हो – आध्यात्मिक
विपत्ति के समय (कर्तव्य) का धर्म – आपद्धर्म
सिर से पाँव तक – आपादमस्तक
तुलना द्वारा प्राप्त – आपेक्षिक
बालक से लेकर बड़े तक – आबालवृद्ध
मृत्युपर्यंत – आमरण
विदेश से देश में सामान मँगवाना – आयात
जिस मुद्रिका पर काँच लगा हो – आरसी
जिसका संबंध अर्थ या धन से हो – आर्थिक
भारतवर्ष का उत्तरी भाग – आर्यावर्त
घर के सामने का मंच – आलिंद
जो गुण – दोष का विवेचन करता हो। – आलोचक
किसी अवधि से संबंध रखनेवाला – आवधिक
जो नई चीज़ निकाले या खोज करे – आविष्कार/ईजाद
आशा से कहीं अधिक बढ़कर – आशातीत
वह कवि जो तत्काल कविता कर सके – आशुकवि
जो शीघ्र प्रसन्न हो जाए (आशु – शीघ्र) – आशुतोष
जिसे आश्वासन पर विश्वास हो – आश्वस्त
जो मृत्यु के समीप हो – आसन्नमृत्यु
जो ईश्वर में विश्वास रखता हो – आस्तिक
जिसे बुलाया गया हो – आहूत
जो इंद्र पर विजय प्राप्त कर चुका हो – इंद्रजीत
जो इंद्रियों से परे हो – इंद्रियातीत
वह चीज़ जिसकी चाह हो – इच्छित
किन्हीं घटनाओं का कालक्रम से किया गया यथातथ्य वर्णन – इतिवृत्त
इतना ही पर्याप्त है (इति – इतना, अलम् =पर्याप्त) – इत्यलम्
इंद्रियों को वश में करनेवाला – इंद्रियजित (जितेंद्रिय)
इस लोक से संबंधित – इहलौकिक
जिसकी ईप्सा (इच्छा, लालसा) की गई हो – ईप्सित
जो दूसरे की उन्नति देखकर जलता हो – ईर्ष्यालु
पूर्व और उत्तर के बीच की दिशा – ईशान
जिसने अपना ऋण पूरा चुका दिया हो – उऋण
स्वप्न में बड़बड़ाना करना – उचावा
भोजन करने के बाद बचा हुआ अन्न/जूठन – उच्छिष्ट
तिनकों से बना घर – उटज
ऊपर की ओर उछाला या फेंका हुआ – उत्क्षिप्त
वह पर्वत जहाँ से सूर्य और चंद्रमा उदित होते माने जाते हैं – उदयाचल
जिसका मन जगत् से उचट गया हो – उदासीन
जिसका उदाहरण दिया गया हो – उदाहृत
नई योजना को सर्वप्रथम काम में लाने का उत्सव – उद्घाटन
जिसका उद्धरण दिया गया हो – उद्धृत
जो धरती को चीर (फोड़) कर जन्मता है – उद्भिज / उद्भिद
जिसके ऊपर किसी का उपकार हो – उपकृत
पर्वत के नीचे तलहटी की भूमि – उपत्यका
दो दिशाओं के बीच की दिशा – उपदिशा
आकाश में तारे का टूटना – उपप्लव
जिसका ऊपर कथन किया गया हो – उपर्युक्त
जिसकी दो में निष्ठा हो – उभयनिष्ठ
छाती का घाव – उरक्षत
जो छाती के बल चलता हो (साँप आदि) – उरग (सर्प)
ऐसी ज़मीन जो अच्छी उत्पादक हो – उर्वरा
किसी के संबंध में कुछ लिखने/वर्णन करने योग्य – उल्लेखनीय
ऊपर की ओर जानेवाला – ऊर्ध्वगामी
ऊपर की ओर बढ़ती हुई साँस – ऊर्ध्वश्वास
गर्मी/गरमी से उत्पन्न – ऊष्मज
जिस भूमि में कुछ भी पैदा न होता हो – ऊसर
विचारों का ऐसा प्रवाह जिससे कोई निष्कर्ष न निकले – ऊहापोह
किसी एक पक्ष से संबंध रखनेवाला – एकपक्षीय
वह स्थिति जो अंतिम निर्णायक हो, निश्चित – एकांतिक
जो केवल एक आँखवाला हो – एकाक्ष
जिस पर किसी एक का ही अधिकार हो – एकाधिकार
जो दिन में एकबार आहार करे – एकाहारी
कई जगह से मिलकर इकट्ठा किया हुआ/अनेक को एक में किया हुआ – एकीकृत
सांसारिक वस्तुओं को प्राप्त करने की इच्छा – एषणा
इंद्रियों को भ्रमित करनेवाला – ऐंद्रजालिक
जो इंद्रियों से संबंधित हो – ऐंद्रिय
जो व्यक्ति की इच्छा पर निर्भर करता हो – ऐच्छिक
जो इस लोक से संबंधित हो – ऐहिक/ऐहलौकिक
साँप – बिच्छू के ज़हर या भूत – प्रेत के भय को मंत्रों से झाड़ने वाला – ओझा
जो मात्र शिष्टाचार, व्यावहारिकता के लिए हो – औपचारिक
जो उपनिषदों से संबंधित हो – औपनिषदिक कंटकाकीर्ण
विवाहित पत्नी से उत्पन्न पुत्र – औरस
कष्टों या काँटों से भरा हुआ – कंटकाकीर्ण
जो कटु बोलता है – कटुभाषी
दो व्यक्तियों की परस्पर होनेवाली बातचीत – कथोपकथन
ऐसी लड़की जिसका विवाह न हुआ हो – कन्या / कुमारी
शिव की जटाएं – कपर्द
काला पीला मिला रंग (भूरा रंग) – कपिश
जिस स्त्री की बोली कठोर हो – कर्कशा
कर्म करने में तत्पर व्यक्ति – कर्मठ
सुबह का भोजन – कलेवा
जो कल्पना से परे हो – कल्पनातीत
बर्तन बेचनेवाला – कसेरा
जिस स्त्री को एक ही संतान होकर रह जाए – काकबंध्या
दुःख, भय आदि के कारण उत्पन्न ध्वनि – काकु
जो दुःख या भय से पीड़ित हो – कातर
अपनी ग़लती स्वीकार करनेवाला – कायल
नियम विरुद्ध या निंदनीय कार्य करनेवालों की सूची – काली सूची
अपने काम के बारे में कुछ निश्चय न करनेवाला – किंकर्तव्यविमूढ़
जो बात पूर्व काल से लोगों में कह – सुन कर प्रचलित हो – किंवदंती / जनश्रुति
ईश्वर का सामूहिक रूप से किया जानेवाला गुणगान – कीर्तन
जिसकी अब कीर्ति शेष रह गई हो – कीर्तिशेष
वृक्ष, लता, फूलों से घिरा हुआ कोई सुंदर स्थान – कुंज
बुरे मार्ग पर जानेवाला व्यक्ति – कुमार्गगामी
कुल का नाश करनेवाला हो – कुलांगार
जो अच्छे कुल में उत्पन्न हुआ – कुलीन
जिसकी बुद्धि कुश (डाभ) के अग्र भाग (नोक) की तरह तेज हो – कुशाग्रबुद्धि
बुरी संगत में रहनेवाला – कुसंगी
अमावस्या की रात – कुह
कुएँ के मेंढ़क के समान संकीर्ण बुद्धिवाला – कूपमंडूक
अपने लिए किए हुए उपकार को भुला देनेवाला – कृतघ्न
अपने लिए किए हुए उपकार को याद रखनेवाला – कृतज्ञ
जिसने संकल्प कर रखा है – कृतसंकल्प
किसी की कृपा से पूर्णरूपेण संतुष्ट – कृतार्थ
जो धन को अत्यधिक कंजूसी से खर्च करता है – कृपण (कंजूस)
वह नायिका जो कृष्ण पक्ष में अपने प्रेमी से मिलने जाती हो – कृष्णाभिसारिका
सर्प के शरीर से निकली हुई खोली – केचुली
जो केंद्र से हटकर दूर जाता हो – केंद्रापसारी
जो केंद्र की ओर उन्मुख होता हो – केंद्राभिसारी/केंद्राभिमुख
तारों को छोड़कर वीणा का शेष भाग – कोलंबक
कुंती का पुत्र – कौंतेय
जिसे क्रय किया गया हो – क्रीत
जो पुरुषत्वहीन हो – क्लीव
जिसका कुछ ही समय में नाश हो जाए – क्षणभंगुर
पूर्व में हुई हानि की भरपाई – क्षतिपूर्ति
जो क्षमा करनेवाला हो – क्षमाशील
जो क्षमा किया जा सके – क्षम्य
जहाँ धरती और आकाश मिलते दिखाई देते हों – क्षितिज
जिसका हाथ बहुत तेज़ चलता हो – क्षिप्रहस्त
जो भूख मिटाने के लिए बेचैन हो – क्षुधातुर
भूख से पीड़ित – क्षुधात
दूसरे की हत्या करनेवाला – क़ातिल (हत्यारा)
दूसरों के मत का विरोध करना – खंडन
आकाश के पिंडों का विवेचन करनेवाला – खगोलशास्त्र
ऐसा ग्रहण जिसमें सूर्य या चंद्र का पूरा बिंब ढक जाए – खग्रास
जो व्यक्ति अपने हाथ में तलवार लिए रहता हो – खड्गहस्त
जिसके सिर पर बाल न हो (गंजा) – खल्वाट
खाने के योग्य वस्तु – खाद्य
जो आकाश में विचरण करे (पक्षी) – खेचर
जो अशिष्ट व्यवहार करता हो – गँवार
जहाँ से गंगा नदी का उद्गम होता है। – गंगोत्री
आकाश को स्पर्श करनेवाला – गगनचुंबी
शरीर का व्यापार करनेवाली स्त्री – गणिका
पहले से चली आ रही परंपरा का अनुपालन करनेवाला – गतानुगतिक
देर से पचनेवाला – गरिष्ठ
वह स्त्री जिसका यौवन ढल गया हो – गलितयौवना
जिस नाटक के संवाद गीतों के रूप में लिखे हों – गीतनाटिका /गीतिनाट्य
गुप्त रूप से घूमकर सूचना देनेवाला – गुप्तचर
हर पदार्थ को अपनी ओर आकृष्ट करनेवाली गुरुत्व शक्ति – गुरुत्वाकर्षण
जो बोल नहीं सकता है – गूँगा
जो बात गूढ़ (रहस्यपूर्ण) हो – गूढोक्ति
घर या देश के अंदर ही लोगों की आपसी लड़ाई – गृहयुद्ध
जो इंद्रियों के ज्ञान के बाहर है – गोतीत
दिन और रात्रि के बीच का समय (संध्या का वह समय जब गायें जंगल से लौटती हैं और उनके चलने की धूल आसमान में उड़ती है। – गोधूली वेला
जो छिपाने योग्य हो – गोपनीय
जो ग्रहण करने योग्य हो – ग्राहय
ज़िम्मेदारी पूरी न करनेवाला – गैर – ज़िम्मेदार
घास खोदकर जीवन निर्वाह करनेवाला – घसियारा/घसेरा
शरीर की हानि करनेवाला – घातक
जो पदार्थ घुलने योग्य हो – घुलनशील
कोई कार्य करने के लिए नाजायज़ रूप में धन लेनेवाला – घूसखोर
जो घृणा का पात्र हो – घृणित / घृणास्पद
सर्पों का स्वामी – फणींद्र
फल देनेवाला – फलदायी
केवल फलों पर निर्वाह करनेवाला – फलाहारी
फल की इच्छा रखनेवाला – फलेच्छु
घूम – फिरकर सौदा बेचनेवाला – फेरीवाला
जिसके सिर पर चंद्र – कला हो (शिव) – चंद्रचूड़ / चंद्रशेखर
वह काव्य जिसमें पद्य व गद्य मिश्रित हो – चंपू
चक्र के रूप में घूमती हुई चलनेवाली हवा – चक्रवात
ब्याज का वह प्रकार जिसमें मूल के व्याज पर भी व्याज लगता है – चक्रवृद्धि
आश्चर्य में डाल देनेवाला कार्य – चमत्कार
आँख से संबंध रखनेवाला – चाक्षुष
चिंता (चिंतन) करने योग्य बात – चिंतनीय/चिंत्य
सभी प्रकार की चिंताओं को दूर करनेवाली एक मणि – चिंतामणि
कार्य करने की इच्छा करनेवाला – चिकीर्षु
कार्य करने की इच्छा – चिकीर्षा
चेतन स्वरूप की माया – चिद्विलास
लंबे समय तक जीनेवाला – चिरंजीवी
जो चिरकाल से चला आया है – चिरंतन
चिरनिद्रा (मृत्यु) को प्राप्त हुआ – चिरनिद्रित
बहुत समय से परिचित – चिरपरिचित
जो बहुत समय तक ठहर सके – चिरस्थायी
जो देर तक स्मरण के योग्य हो – चिरस्मरणीय
जिस पर चिह्न लगाया गया हो – चिह्नित
सावधान करने के लिए दिया गया संकेत – चेतावनी
चौथे दिन आनेवाला ज्वर – चौथिया
जो गुप्त रूप से निवास कर रहा हो – छद्मवासी
जो कृत्रिम वेश धारण कर लेता है – छद्मी
छिपकर आक्रमण करनेवाला – छापामार दल
वह स्थान जहाँ सैनिक निवास करते हों – छावनी
किसी काम या व्यक्ति में छिद्रों, अर्थात् दोषों को ढूंढ़ने का काम – छिद्रान्वेषण
जो दूसरों में केवल दोषों को ही खोजता हो – छिद्रान्वेषी
पत्थर को गढ़नेवाला औज़ार – छैनी
एक स्थान से दूसरे स्थान पर चलनेवाला – जंगम
पेट या जठर की आग – जठरानल
जन – प्रतिनिधियों द्वारा परिचालित शासन – व्यवस्था – जनतंत्र
बरात के ठहरने का स्थान – जनवासा
जो बात लोगों से सुनी गई हो – जनश्रुति
जो जर्जर हो गया हो – जराजीर्ण
जो जीव – जंतु जल में रहते हों – जलचर
जो जल से उत्पन्न होता हो – जलज
जो जल बरसाता हो (बादल) – जलद
जिसका जाति या समाज से बहिष्कार कर दिया गया हो – जाति बहिष्कृत / समाज बहिष्कृत
जिसको पूर्व जन्म की बातें याद हैं – जातिस्मर
जो चमत्कारी क्रियाओं का प्रदर्शन करता है – जादूगर (मदारी)
जीतने की इच्छा – जिगीषा
किसी को जीत लेने की इच्छा रखनेवाला – जिगीषु
भोजन की इच्छा रखनेवाला – जिघत्सु
भोजन करने की इच्छा – जिघत्सा
किसी को मारने की इच्छा – जिघांसा
मारने की इच्छा करनेवाला – जिघांसु
ग्रहण करने/पकड़ने की इच्छा – जिघृक्षा
ज़िंदा रहने की इच्छा – जिजीविषा
अधिक समय तक जीने की इच्छा रखनेवाला – जिजीविषु
जानने की इच्छा – जिज्ञासा
जिज्ञासा करने योग्य – जिज्ञास्य
जानने की इच्छा रखनेवाला – जिज्ञासु
जिसने आत्मा को जीत लिया हो – जितात्मा
जिसने इंद्रियों को वश में कर लिया हो – जितेंद्रिय
किसी के जीवन भर के कार्यों का विवरण – जीवन – चरित्र
जेठ (पति का बड़ा भाई) का पुत्र – जेठोत
जो जीतने के योग्य हो – जेय
अपनी इज़्ज़त को बचाने के लिए किया गया अग्नि – प्रवेश – जौहर
ज्ञान प्रदान करनेवाली देवी – ज्ञानदा / सरस्वती
जो ज्ञान प्राप्त करने की इच्छा रखता हो – ज्ञानपिपासु
जिसे जानना आवश्यक हो/जानने योग्य – ज्ञेय
वह पहाड़ जिसके मुँह से आग निकले – ज्वालामुखी
जो अकारण जुल्म ढाता हो – ज़ालिम
वर्षा सहित तेज हवा – झंझावात
लंबे और बिखरे बालोंवाला – झबरा
छोटी – छोटी बूंदोंवाली वर्षा – झींसी
बहुत गहरा तथा बहुत बड़ा प्राकृतिक जलाशय – झील
फलों का गुच्छा – झौर
टाइप करने की कला – टंकण
जहाँ सिक्कों की ढलाई होती है। – टकसाल
अधिक देर तक रहनेवाला या चलनेवाला – टिकाऊ
विवाह का संबंध तय करने के लिए वर को वस्त्रादि वस्तुएँ प्रदान करने की रस्म – टीका/तिलक
किसी ग्रंथ की व्याख्या करनेवाला – टीकाकार
बर्तन बनानेवाला – ठठेरा
जो छोटे क़द का हो – ठिगना
स्थल या जल का वह तंग या पतला भाग जो स्थल या जल के दो बड़े खंडों को मिलाता है – डमरूमध्य
जनता को सूचना देने हेतु बजाया जानेवाला वाद्य – ढिंढोरा
वह राजकीय धन जो किसानों की सहायता हेतु दिया जाता है – तक़ाबी
जो किनारे से सटे हए हों – तटवर्ती
उसी समय का – तत्कालीन
तत्त्व को जाननेवाला – तत्त्वज्ञ
ऋषियों के तप करने की भूमि – तपोभूमि
जो तर्क के द्वारा मान्य हो – तर्कसम्मत
जो किसी कार्य के चिंतन में डूबा हुआ हो – तल्लीन
जो चोरी – छिपे माल लाता – ले जाता हो – तस्कर
दैहिक, दैविक और भौतिक दुःख – तापत्रय
ताँबे के रंग के समान लाल रंग – ताम्ररक्त, ताम्रवर्णी
तर्क करनेवाला व्यक्ति – तार्किक
तैरकर पार करने की इच्छा – तितीर्षा
तैरने या पार करने का इच्छुक – तितीर्षु
ज्ञान में प्रवेश का मार्गदर्शन – तीर्थङ्कर
बाणों को रखने का साधन – तूणीर/तरकस
किसी पद को छोड़ने के लिए लिखा गया पत्र – त्यागपत्र
जो त्याग देने योग्य हो – त्याज्य
वह व्यक्ति जो छुटकारा दिलाता है/रक्षा करता है – त्राता
भूत, वर्तमान और भविष्य को जाननेवाला – त्रिकालज्ञ
भूत, वर्तमान और भविष्य को देखनेवाला – त्रिकालदर्शी
वह स्थान जो दोनों भृकुटियों के बीच होता है। – त्रिकुटी
सत्व, रज और तम का समूह – त्रिगुण
जिसके तीन आँखें हैं – त्रिनेत्र
शीतल, मंद व सुगंधित वायु – त्रिविधवायु
गंगा, यमुना और सरस्वती का संगम – त्रिवेणी
तीन महीने में एक बार – त्रैमासिक
स्तन का घाव – थनेला
दोनों हथेलियों के टकराने से होनेवाली आवाज़ – थपड़ी
अनावश्यक माँसल और मोटा शरीर – थुलथुल
बड़े व्यापारियों द्वारा आपस में या छोटे व्यापारियों के साथ किया जानेवाला व्यापार – थोक व्यापार
दंड देने के विधान से संबंधित ग्रंथ – दंडसंहिता
लोगों में परंपरा से चली आई कथा – दंतकथा
पति – पत्नी का युगल – दंपती
संकुचित विचार रखनेवाला – दकियानूस
वह व्यक्ति जिसे गोद लिया जाय – दत्तक
खिड़की के पास बैठने की जगह – दरीचा
जिसे दबाया गया हो (शोषण किया गया हो) – दलित
दस वर्षों की समयावधि – दशक
जिसके पेट को माँ ने रस्सी से बाँधा था (दाम= रस्सी, उदर+पेट) – दामोदर
कृष्ण का सारथि – दारुक
जंगल में फैलनेवाली आग – दावाग्नि / दावानल
देने करने की इच्छा – दित्सा
वह रोग जिससे सूर्य की प्रखर किरणों के कारण दिन में कम दिखाई देता है – दिनाँधी/दिवांधता
दिन के समय अपने प्रिय से मिलने जानेवाली नायिका – दिवाभिसारिका
जो सपना दिन (दिवा) में देखा जाता है – दिवास्वप्न
दीक्षा (शिक्षा) की समाप्ति पर दिया जानेवाला उपदेश – दीक्षांत भाषण
जिसने गुरु से दीक्षा ली हो – दीक्षित
जो हर काम अपेक्षित समय से अधिक देर से करे – दीर्घसूत्री
वह बच्चा जो अभी माँ के दूध पर निर्भर है – दुधमुँह
जो दो भिन्न भाषियों के बीच अनुवाद करके बात करवाए – दुभाषिया
जिसको पकड़ने में काफी कठिनाई हो – दुरभिग्रह / दुर्गाह्य
अनैतिक और आपराधिक कार्य के लिए की जाने वाली मंत्रणा/साज़िश / समझौता – दुरभिसंधि
अनुचित बात के लिए आग्रह करना – दुराग्रह
जो बुरा आचरण करता हो – दुराचारी
जिसको प्रसन्न करना कठिन हो – दुराराध्य
वह मार्ग जो चलने में कठिनाई पैदा करता है – दुर्गम
जिसे कठिनाई से जाना जा सके – दुर्ज्ञेय
जिसका दमन कठिन हो – दुर्दम्य / दुदीत / दुर्धर्ष
जो अत्यन्त कष्ट से निवारित हो – दुर्निवार
जो कठिनाई से समझ में आता है – दुर्बोध
पति के स्नेह से वंचित स्त्री – दुर्भगा
ऐसा विपरीत समय (अकाल) जिस समय भिक्षा भी बड़ी मुश्किल से मिलती है – दुर्भिक्ष
जिसको लाँघना या पार करना कठिन हो – दुर्लघ्य
जिसको कठिनाई से वहन/धारण किया जा सके – दुर्वह
जिसमें ख़राब आदतें हों – दुर्व्यसनी
जो काम कठिन हो – दुष्कर
जिसको मापना कठिन हो – दुष्परिमेय
जो कठिनाई से साधा जाय – दुस्साध्य / दुःसाध्य
आगे की बात भी सोच लेनेवाला व्यक्ति – दूरदर्शी
वे खेत जहाँ केवल वर्षा का जल ही उपलब्ध है – देवमातृक
जिसे देवता भी पूजते हों – देवाराध्य
भिन्न – भिन्न देशों की यात्रा – देशाटन
दैव (भाग्य) या ज्योतिष शास्त्र को जाननेवाला – दैवज्ञ
जिस भूमि के दोनों ओर जल है – दोआब
पुत्री का पुत्र – दौहित्र / नाती
पुत्री की पुत्री – दौहित्री
जो देखने योग्य हो – द्रष्टव्य / दर्शनीय
जो शीघ्रता से चलता हो – द्रुतगामी
चंद्रमास के किसी पक्ष की बारहवीं तिथि – द्वादशी
दो बार जन्म लेनेवाला (ब्राह्मण, दाँत, पक्षी, नाख़ून) – द्विज
दो भाषाएँ बोलनेवाला – द्विभाषी
दो वेदों को जाननेवाला – द्विवेदी
द्वीप में जन्मा – द्वैपायन
धनुष धारण करनेवाला – धनुर्धर
धन की इच्छा रखनेवाला – धनेच्छु
सभी को धारण करनेवाली (पृथ्वी) – धरणी
किसी के पास रखी हुई दूसरे की वस्तु – धरोहर / थाती
जिसकी धर्म में निष्ठा हो – धर्मनिष्ठ
यात्रियों के लिए निःशुल्क सार्वजनिक आवास गृह – धर्मशाला
धर्म के अनुसार व्यवहार, आचरण करनेवाला – धर्मात्मा, धर्माचारी
गरीबों के लिए दान के रूप में दिया जानेवाला धन – अन्न आदि – धर्मादा
धारण करनेवाला – धारक
जो धारण करती है वह – धारयित्री
थन से निकाला हुआ ताज़ा गर्म दूध – धारोष्ण
जो धीरज रखता हो – धीर
सदा प्रसन्न रहनेवाला या कला – प्रेमी नायक – धीरललित
श्रेष्ठ गुणों से संपन्न शूरवीर नायक – धीरोदात्त
बहुत चंचल, दुष्ट, अहंकारी, प्रतिनायक – धीरोद्धत
मछली पकड़ने या बेचनेवाली जाति विशेष – धीवर
धुरी को धारण करनेवाला अर्थात् आधारभूत कार्यों में प्रवीण – धुरंधर
ध्यान विचार करने योग्य – ध्यातव्य
ध्यान या विचार करनेवाला/वाली – ध्याता / ध्यात्री
ध्यान करने योग्य अथवा लक्ष्य – ध्येय
अपने स्थान पर अचल रहनेवाला – ध्रुव
गिरने से (प्राकृतिक आपदा या मानवीय प्रयासों से) कुछ ही बची इमारत – ध्वंसावशेष
नाक से अपने – आप निकलनेवाला ख़ून – नकसीर
नाख़ून से चोटी तक का वर्णन – नखशिख वर्णन
सम्मान में दी जानेवाली भेंट – नज़राना
तांडव नृत्य की मुद्रा में शिव – नटराज
जिसका सर झुका हुआ हो – नतमस्तक
जो आकाश में विचरण करता है (पक्षी) – नभचर (नमश्चर)
जिसका जन्म अभी – अभी हुआ हो – नवजात
जो नया – नया आया है – नवागत (नवांगतुक)
जिस स्त्री का विवाह अभी हुआ हो – नवोढ़ा
जिसका उदय हाल में हुआ हो – नवोदित
जो वस्तु नाशवान हो – नश्वर
पुत्री की लड़की – नातिन
जो वेद की सत्ता में विश्वास नहीं करता हो – नास्तिक
लताओं से आच्छादित रमणीय स्थान – निकुंज
जो प्रतिदिन नहाता हो – नित्यस्नायी
जो पढ़ना – लिखना न जानता हो – निरक्षर
जिसका कोई अर्थ न हो – निरर्थक
जिसकी कोई अवधि निश्चित न हो – निरवधि
जिसके अवयव न हो – निरवयव
जिसका कोई आकार / रूप न हो – निराकार
जिससे किसी प्रकार की हानि न हो – निरापद
जो माँस न खाता हो/माँसरहित – निरामिष
जिसकी आशाएँ नष्ट हो गई हों – निराश
जो यह मानता है कि संसार में कुछ भी अच्छा होने की आशा नहीं है – निराशावादी
बिना आहार (भोजन) के – निराहार
जो उत्तर न दे सके – निरुत्तर
जिसका कोई उद्देश्य न हो – निरुद्देश्य
जिसकी किसी से उपमा/ तुलना न की जा सके – निरुपम
जिसके पास कोई उपाय न हो – निरुपाय
जो किसी भी गुट में न हो – निर्गुट / तटस्थ
जो निर्णय करनेवाला हो – निर्णायक
जिसमें दया का भाव न हो – निर्दय/निष्ठुर
बिना किसी बाधा के – निर्बध
जो ममत्व से रहित हो – निर्मम
व्यापारिक वस्तुओं को किसी दूसरे देश में भेजने का काम – निर्यात
जिसको देश से निकाल दिया गया हो – निर्वासित
जिसमें कोई विकार न हो – निर्विकार
रात में विचरण करनेवाला – निशाचर
अर्धरात्रि का समय – निशीथ
जो सब प्रकार की चिंताओं से रहित हो – निश्चिंत
जो शब्द से रहित हो (मौन) – निश्शब्द / निःशब्द
जिस पर किसी प्रकार का शुल्क न लगता हो – निश्शुल्क / निःशुल्क
नाक से बाहर निकलनेवाली श्वास – निश्श्वास/निःश्वास
जिसमें कोई कंटक/अड़चन न हो – निष्कंटक
जिसके कोई दाग़/कलंक न हो – निष्कलंक
जो पाप से रहित हो – निष्पाप
जिसको किसी में भी आसक्ति न हो – निस्संग / असंग
जिसके संतान न हो – निस्संतान
जिसे किसी बात की स्पृहा (आकांक्षा) न हो – निस्स्पृह / निःस्पृह
जिसमें स्वार्थ साधन की भावना न हो – निस्स्वार्थ / नि:स्वार्थ
नीले रंग का कमल – नीलोत्पल
रंगमंच पर पर्दे के पीछे का स्थान – नेपथ्य
जो नीति के अनुकूल हो – नैतिक
आजीवन ब्रह्मचर्य का व्रत लेनेवाला – नैष्ठिक
पंचभूतों से बनी हुई वस्तु – पंचभौतिक
महीने के दो पक्षों में से एक पक्ष (पंद्रह दिन) – पखवाड़ा
नाटक का परदा गिरना – पटाक्षेप / यवनिका पतन
पति को चुनने की इच्छावाली कन्या – पतिम्वरा
केवल अपने पति में अनुराग रखनेवाली स्त्री – पतिव्रता
उपाय/मार्ग बतानेवाला – पथ – प्रदर्शक/ मार्गदर्शक
अपने मार्ग से च्युत, भटका हुआ – पथभ्रष्ट
जो भोजन रोगी के लिए उचित है – पथ्य
अपने पद से हटाया हुआ – पदच्युत
केवल दूध पर जीवित रहनेवाला – पयोहारी
शत्रु को जीतनेवाला – परंजय
शत्रु को संतप्त (पीड़ित) करनेवाला – परंतप
परपुरुष से प्रेम करनेवाली – परकीया
दूसरे की बुराई खोजनेवाला / वाली – परछिद्रान्वेषी
जो दुःख – सुख से परे हो – परमहंस
पदार्थ का अत्यंत सूक्ष्म भाग – परमाणु
जो दूसरों का भला करता हो – परमार्थी
दूसरे के मुँह को ताकनेवाला/दूसरे से ही उम्मीद रखनेवाला – परमुखापेक्षी
जो दूसरे के अधिकार में हो – पराधीन
दूसरों पर निर्भर रहनेवाला – पराश्रयी / पराश्रित
पति द्वारा छोड़ दी गई पत्नी – परित्यक्ता
जो पहनने लायक हो – परिधेय
जो पूरी तरह से पक चुका हो/पारंगत हो चुका हो – परिपक्व
जिसको मापा जा सके – परिमेय
जो सदा बदलता रहे – परिवर्तनशील
घूमने – फिरनेवाला साधु – परिव्राजक
जिसकी परीक्षा ली जा चुकी हो – परीक्षित
जो प्रत्यक्ष न हो – परोक्ष / अप्रत्यक्ष
जिसमें दूसरे का उपकार करने की प्रवृत्ति हो – परोपकारी
पर्दे के अंदर रहनेवाली – पर्दानशीन
अपनी किसी गलती के लिए हुआ दुःख – पश्चात्ताप
विष्णु का शंख – पाँचजन्य
हाथ की लिखी पुस्तक या मसौदा – पांडुलिपि
महीने के प्रत्येक पक्ष से संबंधित – पाक्षिक
सफ़ेदी लिए हुए लाल रंग – पाटल
मार्ग में खाने के लिए भोजन – पाथेय
किसी विषय का पूर्ण ज्ञाता – पारंगत
जिसमें से आर – पार देखा जा सकता हो – पारदर्शी
जो परलोक से संबंधित हो – पारलौकिक
किसी परिश्रम के बदले मिलनेवाली राशि – पारिश्रमिक
पृथ्वी से संबंध रखनेवाला – पार्थिव
जिसका स्वभाव पशुओं के समान हो – पाशविक
पीने की इच्छा – पिपासा
जिसे पानी या किसी और वस्तु को पीने की प्यास हो/लालसा हो – पिपासु
एक बार कही गई बात को दुहराते रहना – पिष्टपेषण
बार – बार कही गई बात – पुनरुक्ति
जिसका पुनः जन्म हुआ हो – पुनर्जन्म
प्राचीन इतिहास का ज्ञाता – पुरातत्त्ववेत्ता
दोपहर से पहले का समय – पूर्वाह्न
पहले कहा गया कथन – पूर्वोक्त
जो पूछने योग्य हो – पृष्टव्य
जो शरीर से हृष्ट – पुष्ट हो – पेशल
ईश्वर द्वारा भेजा गया दूत – पैगंबर
पिता से प्राप्त की हुई संपत्ति – पैतृक संपत्ति
पिता एवं प्रपिताओं से संबंधित – पैतृक
मनुष्य के पुरुषार्थ द्वारा रचा गया/पुरुष से संबंधित – पौरुषेय
शरणागत की रक्षा करनेवाला – प्रणतपाल
वह ध्वनि जो कहीं से टकराकर आए – प्रतिध्वनि
वह आकृति जो किसी शीशे, जल आदि में दिखाई दे – प्रतिबिंब
किसी वाद का विरोध करनेवाला – प्रतिवादी
जो जाकर पुनः आ गया हो – प्रत्यागत
किसी कार्य के बदले में की जानेवाली आशा – प्रत्याशा
किसी प्रश्न का तत्काल उत्तर दे सकनेवाली बुद्धि – प्रत्युत्पन्न मति
उपकार के बदले किया गया उपकार – प्रत्युपकार
जो दूसरे के स्थान पर अस्थायी रूप से काम करे – प्रतिनियुक्त / स्थानापत्र
संध्या और रात्रि के बीच का समय – प्रदोष / पूर्वरात्र
प्रमाण द्वारा सिद्ध करने योग्य – प्रमेय
जो किसी मत को सर्वप्रथम चलाता है। – प्राणरक्षण प्रवर्तक
विदेश में रहनेवाला – प्रायद्वीप प्रवासी
प्रश्न के रूप में पूछे जाने योग्य – प्रायश्चित प्रष्टव्य
वह स्त्री जिसके हाल ही शिशु उत्पन्न हुआ हो – प्रसूता
हास्य रस से परिपूर्ण नाटिका – प्रहसन
जो प्रकृति से संबंधित हो – प्राकृतिक
ज्ञात इतिहास के पूर्व समय का – प्रागैतिहासिक
जो किसी के प्राणों की रक्षा करे – प्राणरक्षण
पृथ्वी का वह भाग जिसके तीन ओर पानी हो – प्रायद्वीप
पाप करने के बाद स्वयं दंड पाना – प्रायश्चित
जिसको देखकर अच्छा लगे – प्रियदर्शी
वह स्त्री जिसका पति दूर स्थान पर गया हो – प्रोषितपतिका
माँग कर जीविका चलानेवाला – भिखारी/भिक्षुक/फ़कीर
व्यर्थ में किया गया व्यय – फ़िज़ूलखर्ची/ अपव्यय
समुद्र में लगनेवाली आग – बड़वानल / बड़वाग्नि
किसी देवता पर चढ़ाने के लिए मारा जानेवाला पशु – बलिपशु
बहुत विषयों का जानकार – बहुज्ञ
बहुत से देवताओं के अस्तित्व में विश्वास करनेवाला मत – बहुदेववाद
बहुत – सी भाषाओं को बोलनेवाला – बहुभाषाभाषी
अनेक भाषाओं को जाननेवाला – बहुभाषाविद्
सभा में आधे से अधिक का मत – बहुमत
जो एक से अधिक कीमत का हो – बहुमूल्य
जो अनेक रूप धारण करता हो – बहुरूपिया
जिसने सुनकर अनेक विषयों का ज्ञान प्राप्त किया है। – बहुश्रुत
जिस स्त्री के कोई संतान न हुई हो – बाँझ
जो आजीवन ब्रह्मचारी रहा हो – बाल ब्रह्मचारी
बुद्धि द्वारा ग्रहण किए जाने योग्य – बुद्धिग्राह्य
जो बौद्धिक (दिमागी) कार्य से जीविका चलाता हो – बुद्धिजीवी
भोजन करने की इच्छा – बुभुक्षा
जो अत्यधिक भूखा हो – बुभुक्षित
खाने का इच्छुक/जिसे भूख लगी हो – बुभुक्षु
जिसके पास करने के लिए कोई काम न हो – बेकार / बेरोज़गार
जिसके जोड़/बराबरी का कोई न हो – बेजोड़
जिसकी और कोई मिसाल न हो – बेमिसाल
जिसको किसी की चिंता न हो – बेफ़िक्र / निश्चिंत
जो बुद्धि द्वारा जाना जा सके – बोधगम्य
बहुत छोटे क़द का आदमी – बौना
रात का भोजन – ब्यालू/रात्रिभोज
सूर्योदय से पहले दो घड़ी तक का समय – ब्रह्ममुहूर्त
जिसका हृदय टूट गया हो – भग्नहृदय
किसी भवनादि के खंडित होने के बाद बचे भाग – भग्नावशेष
भय के कारण बेचैन – भयाकुल
जो भविष्य में निश्चित रूप से होनेवाला है। – भवितव्य
भाग्य पर भरोसा रखनेवाला – भाग्यवादी
जो भाग्य का धनी हो – भाग्यवान
भारत और यूरोप से संबंधित – भारोपीय
दीवारों पर बने हुए चित्र – मित्तिचित्र
जो किसी आपत्ति/विपदा को भोग चुका हो – भुक्तभोगी
जो पृथ्वी की भीतरी परतों/बनावट का ज्ञान रखता हो – भूगर्भवेत्ता
धरती पर चलनेवाला जंतु – भूचर
जो पहले था या हुआ हो – भूतपूर्व
भूमि को धारण करनेवाला – भूधर
औषधियों का जानकार – भेषज
प्रात:काल गाया जानेवाला एक राग – भैरवी
जो खूब खाता – पीता हो – भोजनभट्ट
भूगोल से संबंधित – भौगोलिक
भूमि का पुत्र – भौम (मंगल)
जिसका मन भटका हुआ हो – भ्रांतिचित्त
जिसकी आँखें मछली (मकर) जैसी हो – मकराक्ष
यज्ञों की रक्षा करनेवाला – यज्ञरक्षक
मठों की व्यवस्था करनेवाला – मठाधीश
किसी मत का अनुसरण करनेवाला – मतानुयायी
जो मद्यपान करने का आदी हो – मद्यप/मद्यपायी
मध्यरात्रि का समय – मध्यरात्र/निशीव
दो के बीच में पड़कर फैसला करानेवाला – मध्यस्थ
दोपहर का समय – मध्याह्न
मन का असीम दुःख – मनस्ताप
सुख और दुःख में समान रहनेवाला – मनस्वी
मन के दुर्बल होने की स्थिति या भाव – मनोदौर्बल्य
मन के मलिन होने की स्थिति या भाव – मनोमालिन्य
मन और उसके विभिन्न भावों व ग्रंथियों का अध्ययन करने वाला शास्त्र – मनोविज्ञान
जिसकी बुद्धि कमज़ोर है – मंदबुद्धि/मतिमांद्य
जहाँ केवल रेत ही रेत हो – मरुस्थल/मरुधरा
किसी चीज़ के तत्त्व/मर्म का ज्ञाता – मर्मज्ञ
कलम की कमाई खानेवाला – मसिजीवी
जो ऊँची आकांक्षा/इच्छा रखता हो – महत्त्वाकांक्षी
जिसकी आत्मा महान हो – महात्मा
जिसका मूल्य बहुत अधिक हो – महार्घ, महँगा
जिसमें अपार जलराशि हो – महोदधि
जिसका तेज अत्यधिक बढ़ा हुआ हो – महौजस
माँस खानेवाला – माँसाहारी
इंद्र का सारथि – मातलि
माता की हत्या करनेवाला – मातृहंता
जो कम बोलता हो – मितभाषी
कम खर्च करनेवाला.. – मितव्ययी
कम या नपा – तुला भोजन करनेवाला – मिताहारी
मिथ्या (झूठ) बोलनेवाला – मिथ्याचारी/मिथ्यावादी
जो मीठी वाणी बोलता हो – मिष्टभाषी/मृदुभाषी
जिस स्त्री की आँखें मछली के समान हों – मीनाक्षी (पुरुष मीनाक्ष)
मुख को सुगंधित करनेवाला पान – मुखवासन
दिल खोलकर कहना / गाना – मुक्तकंठ
खुले हाथ से दान देनेवाला – मुक्तहस्त
मुद्रा का अधिक चलन / प्रसार – मुद्रास्फीति
मोक्ष प्राप्त करने की इच्छा – मुमुक्षा
मोक्ष की इच्छा रखनेवाला – मुमुक्षु
मरने की इच्छा – मुमूर्षा
मरणासन्न अवस्थावाला / मरने का इच्छुक – मुमूर्षु
चुपचाप देखनेवाला – मूकदर्शक
हरिण के नेत्रों – सी आँखोंवाली – मृगनयनी
जिसने मृत्यु को जीत लिया हो – मृत्युंजय
केवल मुँह से ली जानेवाली परीक्षा – मौखिक परीक्षा
जो रचना किसी व्यक्ति की अपनी स्वयं की हो एवं नई हो – मौलिक
उत्तर दिशा का स्वामी – यक्ष (कुबेर)
बहुत अधिक धनी होने पर भी कम ख़र्च करनेवाला व्यक्ति प्राचीन भारतीय आर्यों का एक प्रसिद्ध वैदिक कृत्य – यक्षवित्त
जिसमें प्रायः हवन और देव – पूजन होता है – यज्ञ
छंद – रचना का वह दोष जिसमें यति अपने उचित स्थान पर न पड़कर कुछ आगे या पीछे ठहरती है – यतिभंग
जितनी ताक़त हो/शक्ति के अनुसार – यथाशक्ति
जहाँ तक हो सके – यथासंभव
इच्छा के अनुसार – यथेच्छ
जैसा चाहिए, उचित हो, वैसा – यथोचित
जुड़वा भाई या बहिन – यमल / यमला
रंगमंच का परदा – यवनिका
जौ से तैयार किया गया जल – यवारिष्ट
जो यंत्र से संबंधित हो – यांत्रिक
याचना करनेवाला – याचक
घूम – घूम कर जीवन बितानेवाला – यायावर / घुमंतू
जब तक जीवन रहे – यावज्जीवन / जीवनपर्यंत
अपने युग का ज्ञान रखनेवाला – युगद्रष्टा
समाज को नई दिशा देकर नए युग की शुरुआत करनेवाला – युगप्रवर्तक
समुद्री जहाज जिस पर सैनिक युद्ध करते हैं। – युद्धपोत
युद्ध करने की इच्छा – युयुत्सा
युद्ध करने की इच्छा रखनेवाला – युयुत्सु
यज्ञस्थल पर स्थापित किया जानेवाला खंभा – यूप
संपूर्ण सृष्टि को नियमित करनेवाला योगी – योगीश्वर
विवाह में मिला धन – यौतुक
रक्त की बूँद ज़मीन पर गिरते ही दूसरा राक्षस जन्म ले – रक्तबीज
रक्त से सना हुआ – रक्तरंजित
जिस पर्वत का शिखर रक्त की कांति के समान चमकता है। – रक्तसानु
लालिमा से युक्त – रक्तिम
बड़े – बड़े खंभों में लोहे के रस्से बाँधकर बनाया मार्ग (रोप वे) – रज्जुमार्ग
युद्ध में बड़ी कुशलता के साथ लड़नेवाला – रण बाँकुरा
रात को कुछ भी दिखाई नहीं देनेवाला रोग – रतौंधी
जो रथ पर सवार है – रथी
विभिन्न वनस्पति और औषधियों से तैयार पदार्थ – रसायन
पूर्णिमा की रात – राका
राज्य द्वारा आधिकारिक रूप से प्रकाशित होनेवाला पत्र – राजपत्र
किसानों से भूमि – कर लेनेवाला सरकारी विभाग – राजस्व विभाग
पुरानी पीढ़ी द्वारा नई पीढ़ी को मिलनेवाली संपत्ति – रिक्थ / थाती / विरासत
जिसके नीचे रेखाएँ लगाई गई हों – रेखांकित
जिसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाएँ – रोमांचक/लोमहर्षक
प्रसन्नता से जिसके रोंगटे खड़े हो गए हों – रोमांचित
जो लकड़ी काटकर जीवन बिताता हो – लकड़हारा
वह परकीया नायिका जिसका पर पुरुष प्रेम दूसरों को ज्ञात हो – लक्षिता
आम का पेड़/संपन्न व्यक्ति/लक्ष्मी का पति – लक्ष्मीश
सिद्धि जिसके प्रभाव से सिद्ध पुरुष यथेष्ट छोटा, हल्का हो सकता है – लघिमा
प्रतिष्ठा प्राप्त व्यक्ति – लब्धप्रतिष्ठ
जिसका कोई इलाज़ न हो – लाइलाज़
जिन विचारों को लिख लिया गया हो – लिपिबद्ध
जिसका वंश लुप्त हो गया हो – लुप्तवंश
लोभी स्वभाववाला – लुब्ध/लोभी
जो चाटने योग्य हो – लेह्य
जो इस संसार से ऊपर / भिन्न हो – लोकोत्तर
जिसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाएँ – लोमहर्षक
बच्चों को सुलाने के लिए गाया जानेवाले गीत – लोरी
चंचल आँखोंवाली स्त्री – लोलाक्षिका
पूजा करने योग्य – वंदितव्य / पूज्य
वह स्त्री या गाय जिसे बच्चा न होता हो – वंध्या / बंध्या
वंश परंपरा के अनुसार – वंशानुगत
जिसके हाथ में वज्र हो – वज्रपाणि
जो बिलकुल बहरा हो – वज्रबधिर
बहुत ही कठोर और बड़ा आघात – वज्राघात
बचपन और यौवन के मध्य की उम्र – वय: संधि
जिसका वर्णन करना संभव न हो – वर्णनातीत
बल खाया हुआ/वलययुक्त – वलित
धारण करने योग्य/पहनने योग्य – वसितव्य
वह व्यक्ति जिसकी वसीयत की गई हो/ जिसके नाम वसीयतनामा लिखा गया हो – वसी
वह कन्या जिसका विवाह करने का वचन दे दिया गया हो – वाग्दत्ता
कन्या का विवाह कर देने का वचन देने की रस्म (सगाई) – वाग्दान
अच्छा बोलनेवाला – वाग्मी / सुवक्ता
जो अधिक बोलता हो – वाचाल
बाहर के तापमान का असर रोकने के लिए की जाने वाली व्यवस्था – वातानुकूलन
मुकदमा दायर करनेवाला – वादी
सामाजिक मान मर्यादा के विपरीत कार्य करनेवाला – वामाचारी
बाईं ओर को घूमा हुआ – वामावर्त
सुंदर उरु/जाँघोंवाली स्त्री – वामोरु
पश्चिमोत्तर कोण/वायु संबंधी – वायव्य
वसुदेव का पुत्र – वासुदेव
गृह निर्माण संबंधी विज्ञान – वास्तुविज्ञान
जिसका कोई अंग खंडित हो – विकलांग
एक से अधिक बातों में से कोई एक – विकल्प
जिसके अंदर कोई विकार आ गया हो – विकृत
केंद्र में प्रस्थापित सत्ता – विकेंद्रीकरण
बेचने की कला में चतुर व्यक्ति – विक्रयिक
जिस पर अभी विचार चल रहा हो – विचाराधीन
जो विजय की इच्छा रखता है – विजयाकांक्षी
जो जलरहित हो – विजल
जो दूसरी जाति का हो – विजातीय
विजय की कामना – विजिगीषा
विजय का इच्छुक – विजिगीषु
जिस पर विजय प्राप्त कर ली है। – विजित
जिसमें कुछ तथ्य न हो – वितथ
जिसका तन या शरीर बहुत छोटा हो – वितनु
वह स्त्री जो पढ़ी – लिखी ज्ञानी हो – विदुषी
बिजली की चमक या उसकी रेखा – विद्युद्दाम
अपने धर्म के विरुद्ध कार्य करनेवाला – विधर्मी
जो विधि/कानून के अनुसार सही हो – विधिवत / वैध
जिसकी पत्नी मर गई हो – विधुर
विनाश करनेवाला – विध्वंसक
वह विशेष नियम जो किसी संस्था आदि के प्रबंध या नियंत्रण के लिए विशेष निश्चय के अनुसार बनाया गया हो – विनियम
नियुक्त करने वाला – विनियोक्ता, नियोक्ता
ग़लत है जो रास्ता – विपथ
बिना पत्तों का वृक्ष – विपर्णक
वह पुरुष जिसकी पत्नी उसके साथ नहीं है। – विपत्नीक
संकेत – स्थल में प्रिय के न मिलने से दुःखी नायिका – विप्रोषित
जिसके कोई संबंधी न हो – विबंधु
मुक्त किया हुआ – विमुक्त
मुक्त करनेवाला – विमोक्ता/विमोक्त/विमोचक
धूलरहित – विरजा
व्यक्त करनेवाला – विवक्ता, व्याख्याता
जो बहस या विवाद का विषय हो – विवादास्पद
सही और ग़लत में अंतर करने में सक्षम – विवेकी
किसी विषय का विशेष ज्ञान रखनेवाला – विशेषज्ञ
जो विश्व भर का भरण – पोषण करे – विश्वंभर
संसार भर में प्रसिद्ध – विश्वविख्यात
जिस पर विश्वास किया जा सके – विश्वसनीय
जो विषय – वासनाओं में अधिक डूबा हुआ हो – विषयासक्त
अपनी जगह से जिसे अलग कर दिया गया हो – विस्थापित
जिसके हाथ में वीणा हो (सरस्वती) – वीणापाणि
जिसे जीवन से विराग हो गया हो – वीतरागी
जिसे वृत्तिका मिलती हो – वृत्तिकाग्राही
विदेशों से संबंधित – वैदेशिक
व्याकरण जाननेवाला – वैयाकरण
विष्णु का उपासक – वैष्णव
व्यक्ति विशेष से संबंधित – व्यक्तिगत / व्यष्टि
अनुचित यौन संबंध रखनेवाला/वाली – व्यभिचारी / व्यभिचारिणी
जो विषयासक्त हो/किसी बुरी चीज़ का आदी हो – व्यसनी
प्रशंसा के बहाने निंदा करना – व्याज स्तुति
किसी कार्य में लीन / लगा हुआ – व्यापृत
जो शंका के योग्य हो/ गुंजाइश हो – शंकास्पद
सौ की संख्या से संबद्ध – शतक
सौ वर्षों का समय – शताब्दी
मनोयोगपूर्वक बिना त्रुटि के सौ अथवा बहुत से कामों को एक साथ करनेवाला व्यक्ति – शतावधान
जो सौ बातें एक साथ याद रख सकता है – शतावधानी
शत्रु का नाश करनेवाला – शत्रुघ्न
विभिन्न रंगों वाला/कई रंगों से अंकित – शबल
जहाँ शब्द उच्चरित होता हो और वहीं पर बाण चलानेवाला – शब्दबेधी
जिसे शब्दों से नहीं कहा जा सकता – शब्दातीत
शयन (सोने) का आगार (कमरा) – शयनागार
शरण को आया हुआ – शरणागत
चाँदनी रात – शर्वरी
हाथ में पकड़कर चलाया जानेवाला हथियार (जैसे तलवार) – शस्त्र
शाक, फल और फूल खानेवाला – शाकाहारी/निरामिष
शक्ति का उपासक – शाक्त
शरतकाल में उत्पन्न – शारद
जो सदा रहनेवाला है/जिसका कोई आदि और अंत न हो – शाश्वत / सनातन / नित्य
वह जिसके ऊपर शासन हो – शासित
जो शास्त्र को जानता हो – शास्त्रज्ञ, शास्त्रविद्, शास्त्रविज्ञ
शास्त्र द्वारा कथित – शास्त्रोक्त
सिर पर धारण करने योग्य – शिरोधार्य
शुभ चाहनेवाला – शुभेच्छु, शुभाकांक्षी
जिसके नख (छाज) के समान हो (शूर्प+नखा) – शूर्पणखा
जिसके हाथ में शूल (त्रिशूल) हो, शिव – शूलपाणि
शिव के उपासक – शैव
अनुसंधान के लिए दिया जानेवाला अनुदान – शोधवृत्ति
जो सुनने योग्य हो – श्रवणीय / श्रव्य
जो सुनने में कटु हो – श्रुतिकटु
जो सुनने में मधुर हो – श्रुतिमधुर
जिस शब्द के एक से अधिक अर्थ हों – श्लिष्ट (श्लेष)
छह वस्तुओं का समूह – षटक
जिसके छह कोण हों – षट्कोण
छह पैरोंवाला – षट्पद / षट्चरण (भौरा)
जिसके छह पद हों (भौंरा) – षट्पद
संगीत के छह राग – षड्राग
छह मुखवाला – षण्मुख, षडानन
छह – छह मास में होनेवाला (कार्तिकेय) – षाण्मासिक
सोलह वर्ष की कन्या – षोडशी
विवाहादि में शाम को गाया जानेवाला गीत / शाम को जलाया जानेवाला दीपक – सँझवाती
कष्ट में पड़ा हुआ – संकटापन्न / संकटग्रस्त
अच्छे विषयों को चुनकर एकत्र करना – संकलन
कोई कृत्य करने की प्रतिज्ञा – संकल्प
छोटे विचारोंवाला – संकीर्णवृत्ति
एक से दूसरे में संक्रमण करनेवाला – संक्रामक
किसी कथा विषय आदि को संक्षिप्त करने की क्रिया – संक्षिप्तीकरण
पथरीला प्रदेश – संगिस्तान
संग्रह किया हुआ – संगृहीत
ग्रहण/संग्रह करने योग्य – संग्रहणीय / संग्राहय
एक साथ उत्पन्न होनेवाले – संभूत
जो समाचार भेजता है – संवाददाता
शर्तों के साथ काम करने का समझौता – संविदा
जिसकी ग़लतियाँ/कमियाँ ठीक की गई हों – संशोधित
संहार करने/मारनेवाला – संहारक
सखाभाव मिश्रित अनुराग – सख्यानुराग
एक ही जाति के लोग – सजातीय
नमाज़ पढ़ने का आसन – सज्जादा
जिस पुस्तक पर ज़िल्द हो – सजिल्द
सती होने का भाव – सतीत्व
जो सत्य बोलता हो – सत्यभाषी/सत्यवादी
सत्य के लिए संघर्ष/आग्रह – सत्याग्रह
अच्छा आचरण करनेवाला व्यक्ति – सदाचारी
जो खाना सदैव मुफ़्त में दिया जाता है। – सदावर्त
जो सदा शुभदायक रहता है – सदाशिव
जिसने अभी – अभी बच्चे को जन्म दिया है – सद्यः प्रसूता
जिसने अभी – अभी स्नान किया हो – सद्य: स्नात (पुरुष) / सद्यः स्नाता (स्त्री)
जो तुरंत जन्मा है – सद्य: जात
वह स्त्री जिसका पति जीवित हो – सधवा
जो सदा से चला आ रहा हो – सनातन
त्याग करनेवाला – सन्न्यासी
जो अपनी पत्नी के साथ हो – सपत्नीक
जनप्रतिनिधि सभा का सदस्य – सभासद/विधायक/सांसद
जो किसी सभा का सदस्य हो – सभासद
उसी समय में होनेवाला / रहनेवाला – समकालीन
सब को समान भाव से देखनेवाला – समदर्शी
युद्ध के उपयुक्त – समरोचित
समर्थन करने योग्य – समर्थनीय
समर्पण करनेवाला – समर्पक
जो समान उम्र का हो – समवयस्क
इकट्ठा किया हुआ/ सब साथ – साथ – समवेत
न बहुत ठंडा न बहुत गर्म – समशीतोष्ण
एक समय में रहनेवाले लोग, स्थितियाँ आदि – समसामयिक
यज्ञ में जलाने की लकड़ी – समिधा / समिधि
साहित्यिक गुण – दोषों की विवेचना करनेवाला – समीक्षक / समालोचक/आलोचक
जो सब – कुछ जानता हो – सर्वज्ञ
जो कई बातों में दक्ष हो – सर्वतोदक्ष
जो सबका प्यारा हो – सर्वप्रिय
जो सब – कुछ खाता हो – सर्वभक्षी
सब कुछ पानेवाला – सर्वलब्ध
जो सब जगह विद्यमान रहता हो – सर्वव्यापी
जो सब कुछ करने की शक्ति रखता हो – सर्वशक्तिमान
सबका अंत करने वाला – सर्वातिक
जिसका चरित्र अच्छा हो – सच्चरित्र
जिसे सव्य (बाएँ हाथ से हथियार आदि चलाने में) सधा हुआ हो – सव्यसाची
अन्य लोगों के साथ गाया जानेवाला गीत – सहगान
जो साथ पढ़ा हो – सहपाठी
जिसके हज़ार भुजाएँ हों – सहस्रबाहु
संवेदनशील अच्छे हृदयवाला – सहृदय
जो दूसरों की बात सहन कर सकता हो – सहिष्णु / सहनशील
एक ही माँ से उत्पन्न भाई – सहोदर
एक ही माँ से उत्पन्न बहिन – सहोदरा
जीवन को आघात पहुँचानेवाला – सांघातिक
संसार से संबंधित – सांसारिक / ऐहिक
आकार से युक्त (मूर्तिमान) – साकार
जिसे अक्षर ज्ञान हो, लिखना – पढ़ना जानता हो – साक्षर
जिसका अस्तित्व अन्य वस्तु की अपेक्षा रखता हो – सापेक्षिक/सापेक्ष
सप्ताह – सप्ताह में होनेवाला – साप्ताहिक
जिसमें सभी का मेल हो जाता हो – सामंजस्य
वर्तमान समय या ठीक समय पर होनेवाला – सामयिक
जो माँस खाता हो /माँसयुक्त भोजन – सामिष
सभी लोगों के लिए – सार्वजनिक
सभी देशों/स्थानों से संबंध रखनेवाला – सार्वदेशिक
जो समस्त देशों/स्थानों से संबंधित हो – सार्वभौम
जिसका अर्थ स्वयं ही सिद्ध है – सिद्धार्थ
सृजन करने की इच्छा – सिसृक्षा
जो काम करने में आसान हो – सुकर
जिसकी ग्रीवा सुंदर हो – सुग्रीव
सुदर्शन को धारण करनेवाला – सुदर्शनधारी
जिसका रंग सोने – जैसा हो – सुनहरा
जिसे सरलता से पढ़ा जा सके – सुपाठ्य
जो सरलता से बोध्य हो (समझ में आ जाए) – सुबोध
जो सोया हुआ हो – सुषुप्त
शयन करने की इच्छा – सुषुप्सा
किसी बात को बहुत बारीकी से विचार करनेवाला – सूक्ष्मदर्शी
सेवा या टहल करने की इच्छावाला – सेवार्थी
सौ वस्तुओं का संग्रह/सौ का समूह – सैंकड़ा / शतक
जो स्त्री के वशीभूत या उसके स्वभाव का हो – स्त्रैण
जो धरती पर निवास करता हो – स्थलचर, थलचर
दूसरे के स्थान पर काम करनेवाला – स्थानापन्न
जो एक ही स्थान पर रहता हो, गतिहीन रहता हो – स्थावर
किसी काम में दूसरे से आगे बढ़ जाने की इच्छा – स्पर्धा
खरी – खरी स्पष्ट बात करनेवाला – स्पष्टवादी/स्पष्टवक्ता
जो स्मरण करने योग्य हो – स्मरणीय / स्मर्तव्य
जो स्वयं भोजन बनाकर खाता हो – स्वयंपाकी
जो अपने – आप उत्पन्न हुआ हो – स्वयंभू
अपनी ही इच्छानुसार पति का वरण करनेवाली – स्वयंवरा
जिसको सिद्ध करने के लिए अन्य प्रमाण की ज़रूरत न हो – स्वयंसिद्ध / स्वत: प्रमाण
स्वेच्छा से दूसरों की सेवा करनेवाला – स्वयंसेवक
जो अपने ही अधीन हो – स्वाधीन
अपने द्वारा अनुभव किया हुआ – स्वानुभूत
जो अपना ही हित सोचता हो – स्वार्थी
आजीविका आदि की दृष्टि से अपने ऊपर ही निर्भर रहनेवाला – स्वावलंबी
जो अपनी ही इच्छा से काम करता हो – स्वेच्छाचारी
पसीने से उत्पन्न जीव (जैसे जूँ आदि) – स्वेदज
अपनी इच्छा के अनुसार लिया गया – स्वैच्छिक
हंस के समान सुंदर या मंद गति से चलनेवाली स्त्री – हंसगामिनी
सेना का वह भाग जो सबसे आगे रहता है – हरावल
किसी व्यक्ति का शपथ के साथ लिखा हुआ न्यायालय में प्रस्तुत पत्र – हलफ़नामा/शपथपत्र
मिठाई बनाने और बेचनेवाला – हलवाई
हवन से संबंधित सामग्री – हवि
दूसरे के काम में दखल देना – हस्तक्षेप
जिसको अपने हाथ में ले लिया है। – हस्तगत
हाथ से कार्य करने का कौशल – हस्तलाघव
वह लेख जो हाथ से लिखा गया है। – हस्तलिखित
हृदय से संबंधित – हार्दिक
जिस पर हँसी आती हो/जो हँसी का पात्र हो – हास्यास्पद
दूसरों के हित की इच्छा – हितैषणा
हित चाहनेवाला – हितैषी/हितेच्छु
जिन्होंने दूसरों के लिए अपना बलिदान किया हो – हुतात्म / शहीद
जो बात हृदय में अच्छी तरह बैठ गई हो – हृदयंगम
जिसे देखकर हृदय पिघल जाए – हृदयद्रावक
ऐसा दुःख जो हृदय को चीर डाले – हृदयविदारक
जो हृदय को आकृष्ट करे (आवर्जक = आकर्षक) – हृदयावर्जक
मन को उन्मत्त अथवा मुग्ध करनेवाले – हृदयोन्मादिनी
मार्गशीर्ष और पौष में पड़नेवाली एक ऋतु – हेमंत
सोने के समान चोटियोंवाला पहाड़ – हेमाद्रि
साहित्य में नायिका की वह विनोदपूर्ण चेष्टा जिसमें वह नायक को अपने मिलने की इच्छा प्रकट करनेवाली भंगिमा – हेला
हवन करने योग्य – होतव्य
यज्ञ में आहुति देनेवाला – होता
न टलनेवाली घटना/अवश्यंभावी घटना/भाग्याधीन – होनहार
यज्ञ के लिए निर्धारित अग्नि – होमाग्नि