राणा शंभू सिंह (1861 – 1874 ई.)
Rana Shambhu Singh
- – महाराणा शंभू सिंह को बागौर ठिकाने से गोद लिया गया था।
- – इनके राज्याभिषेक के समय यह नाबालिग थे, इसलिए राज्य प्रबन्ध के लिए पॉलिटिकल एजेन्ट मेजर टेलर की अध्यक्षता में रीजेंसी कौंसिल (पंच सरदारी) की स्थापना की गई थी।
- – इनके समय मेवाड़ में नई अदालतों की स्थापना के विरोध में नगर सेठ चम्पालाल के नेतृत्व में उदयपुर में हड़ताल (1864 ई.) हुई थी।
- – इनके समय उदयपुर में शंभूरत्न पाठशाला 1863 ई. में स्थापित की गई थी। इनके समय शंभू पलटन नाम से नई सेना का गठन किया गया।
- – शंभू सिंह के काल में श्यामलदास ने वीर विनोद का लेखन प्रारम्भ किया।
- – इनके समय सती प्रथा, दास प्रथा तथा बच्चों के क्रय-विक्रय पर कठोर प्रतिबन्ध लगाए गए।
- – शंभू सिंह मेवाड़ के ऐसे पहले शासक थे, जिनकी मृत्यु के उपरांत किसी रानी को सती नहीं होने दिया गया।
- – लॉर्ड रिपन ने इनको ‘ग्राण्ड कमाण्डर ऑफ दी स्टार ऑफ इंडिया’ की उपाधि दी थी।