Rajasthan ki sabhyata

बालाथल सभ्यता – उदयपुर || Balathal Sabhyata

बालाथल सभ्यता – उदयपुर

Balathal Sabhyata

  • उदयपुर जिले में बालाथल गाँव के पास बनास या बेड़च नदी के निकट एक टीले के उत्खनन से यहाँ ताम्र-पाषाणकालीन सभ्यता के अवशेष प्राप्त हुए हैं।
  • इस सभ्यता की खोज वर्ष 1962-63 में डॉ. वी. एन. मिश्र द्वारा की गई।
  • डॉ. वी. एस. शिंदे, आर. के. मोहन्ते, डॉ. देव कोठारी एवं डॉ. ललित पाण्डे का सम्बन्ध इसी सभ्यता से माना जाता है। इन्होंने 1993 में इस सभ्यता का उत्खनन किया था।
  • बालाथल में उत्खनन से एक 11 कमरों के विशाल भवन के अवशेष मिले हैं।
  • यहाँ के लोग बर्तन बनाने तथा कपड़ा बुनने के बारे में जानकारी रखते थे।
  • बालाथल से लौहा गलाने की 5 भटि्टयाँ प्राप्त हुई हैं।
  • बालाथल से कपड़े का टुकड़ा प्राप्त हुआ है।
  • बालाथल के उत्खनन में मिट्‌टी से बनी सांड की आकृतियाँ मिली हैं।
  • बालाथल निवासी माँसाहारी भी थे।
  • यहाँ से 4000 वर्ष पुराना कंकाल मिला है जिसको भारत में कुष्ठ रोग का सबसे पुराना प्रमाण माना जाता है।
  • यहाँ से योगी मुद्रा में शवाधान का प्रमाण प्राप्त हुआ है।
  • बालाथल में अधिकांश आभूषण व उपकरण तांबे के बने प्राप्त हुए हैं।
  • यहाँ के लोग कृषि, शिकार तथा पशुपालन आदि से परिचित थे।
  • बालाथल से प्राप्त बैल व कुत्ते की मृण्मृर्तियाँ विशेष उल्लेखनीय है।
READ MORE about  रैढ़ सभ्यता - टोंक Raidhh Sabhyata

About the author

thenotesadda.in

Leave a Comment

You cannot copy content of this page