Rajasthan ki sabhyata

सुनारी सभ्यता – झुंझुनूं || Sunari Sabhyata

सुनारी सभ्यता – झुंझुनूं

  • सुनारी नामक पुरातात्त्विक स्थल झुंझुनूं की खेतड़ी तहसील में कांतली नदी के किनारे स्थित है।
  • यहाँ पर उत्खनन कार्य वर्ष 1980-81 में राजस्थान राज्य पुरातत्त्व विभाग द्वारा करवाया गया।
  • यहाँ से लौहा गलाने की प्राचीनतम भटि्टयाँ प्राप्त हुई है।
  • यहाँ से स्लेटी रंग के मृद्भांड संस्कृति के अवशेष प्राप्त हुए हैं।
  • सुनारी से मातृदेवी की मृण्मूर्तियाँ तथा धान संग्रहण का कोठा प्राप्त हुआ है।
  • सुनारी से मौर्यकालीन सभ्यता के अवशेष मिलते हैं जिनमें काली पॉलिश युक्त मृद्पात्र है।
  • जोधपुरा, नोह तथा सुनारी से शुंग तथा कुषाणकालीन अवशेष भी प्राप्त होते हैं।
  • सुनारी के निवासी भोजन के चावल का प्रयोग करते थे तथा घोड़ों से रथ खींचते थे।
  • सुनारी से लौहे के तीर, भाले के अग्रभाग, लौहे का कटोरा तथा कृष्ण परिमार्जित मृद्पाेत्र भी मिले हैं।
READ MORE about  जोधपुरा सभ्यता - जयपुर || Jodhpura Sabhyata

About the author

thenotesadda.in

Leave a Comment

You cannot copy content of this page