Hindi Grammar

लोकोक्तियाँ

अक्ल बड़ी कि भैंस – शारीरिक बल से बौद्धिक बल अधिक अच्छा होता है। 
अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता – समूह के द्वारा किया जा सकनेवाला कठिन कार्य अकेला व्यक्ति नहीं कर सकता।
अटका बनिया देय उधार – स्वार्थी और मजबूर व्यक्ति अनचाहा कार्य भी करता है।
अध जल गगरी छलकत जाए – अल्पज्ञ व्यक्ति अपने ज्ञान के बारे में बहुत डींग हाँकता।
                                            –   अल्प सामर्थ्य वाला व्यक्ति अपनी सामर्थ्य के बारे में बहुत डींग हाँकता है।
अन्धी पीसे कुत्ता खाय – मूर्ख की कमाई दूसरे ही खाते हैं।
अन्धा क्या चाहे दो आँख – इच्छित वस्तु की प्राप्ति होना
अन्धों में काना राजा – अज्ञानियों में अल्पज्ञ भी बुद्धिमान माना जाता है
आँख का अन्धा गाँठ का पूरा – सम्पन्न किन्तु मूर्ख या मूर्ख किन्तु सम्पन्न
अन्धे के हाथ बटेर लगना – बिना मेहनत के ही उपलब्धि होना
अन्धेर नगरी चौपट राजा – कुप्रशासन और अजागरूक जनता
अपना हाथ जगन्नाथ –   स्वयं का काम स्वयं द्वारा ही सम्पन्न करना उपयुक्त है।
                           –  स्वयं द्वारा किया गया कार्य ही भरोसे मंद होता है।
अब पछताए क्या होत है जब चिड़ियाँ चुग गई खेत – हानि हो गई, हानि से बचने का अवसर चले जाने के बाद पश्चाताप करने से कोई लाभ नहीं
आँख बची और माल यारों का – अपने सामान से थोड़ा-सा भी ध्यान हटा कि सामान की चोरी हो सकती है।
आगे कुआँ पीछे खाई – दोनों और संकट
आगे नाथ न पीछे पगहा – पूर्णतः अनियंत्रित/अनियंत्रित
आम के आम गुठलियों के दाम – दुहरा फ़ायदा
आए थे हरिभजन को ओटन लगे कपास – बड़ा लक्ष्य निर्धारित कर छोटे कार्य में लग जाना
अक्ल का अंधा – महामूर्ख होना।
अंधे के आगे रोवे अपने भी नैन खोवे- अपात्र से मदद् माँगने का व्यर्थ परिश्रम।
अपनी-अपनी ढपली अपना-अपना राग- अपनी मनमानी करना और एक-दूसरे के साथ ताल-मेल न रखना।
अपनी करनी पार उतरनी – अपना कार्य ही फलदायक होता है।
अपना सोना खोटा तो परखैया का क्या दोष-हम में ही कमजोरी हो तो बताने वालों का क्या दोष
आगे नाथ न पीछें पगहा- पूर्णत: अनियंत्रित
आधी छोड़ एक को ध्यावे, आधी मिले न सारी पावे – लोभ में सहज रूप से उपलब्ध वस्तु को भी त्यागना पड़ सकता है।
इन तिलों में तेल नहीं – किसी भी लाभ की सम्भावना न होना
ईश्वर की माया, कहीं धूप कहीं छाया – संसार में व्याप्त भिन्नता
एक अनार सौ बीमार – वस्तु की पूर्ति की तुलना में माँग अधिक
एक मछली सारे तालाब को गन्दा कर देती है – एक बदनाम व्यक्ति अपने साथ के सभी लोगों को बदनाम करवा देता है।
एक म्यान में दो तलवारें नहीं आ सकतीं – एक ही स्थान पर दो समान वर्चस्व के प्रतिद्वन्द्वी नहीं रह सकते
ओखली में सिर दिया तो मूसलों से क्या डरें – कठिन काम को हाथ में ले लेने पर आनेवाली बाधाओं से विचलित न होना
काजी जी दुबले क्यों, शहर का अन्देशा है – दूसरों के कष्ट से चिन्तित रहना
कानी के ब्याह में कौतुक ही कौतुक – किसी दोष से युक्त होने पर कठिनाइयाँ आती ही रहती हैं।
खिसियानी बिल्ली खम्बा नोचे – असफलता से लज्जित होकर क्रोध करना
खोदा पहाड़ और निकली चुहिया – अधिक परिश्रम पर लाभ कम
घर की मुर्गी दाल बराबर – सहज सुलभ वस्तु का कोई महत्त्व नहीं होता
घर का भेदी लंका ढाए – घर का रहस्य जाननेवाला बड़ी हानि पहुँचा सकता है
चार दिन की चाँदनी फिर अन्धेरी रात – थोड़े समय का सुख, अधिक समय का दुःख
चोर की दाढ़ी में तिनका – दोषी अपने व्यवहार में ही दोष करने का संकेत दे देता है।
तबेले की बला बन्दर के सिर – किसी एक पर सबका दोष मँढ़ देना
तुरन्त दान महा कल्याण – शुभ कार्य करते ही तुरन्त अच्छा फल प्राप्त होना
थोड़ी पूँजी धणी को खाय – अपर्याप्त पूँजी से व्यापार में घाटा होता है
न ऊधो का लेना न माधो का देना – किसी से कोई मतलब नहीं होना
ईश्वर की माया, कहीं धूप कहीं छाया – संसार में व्याप्त भिन्नता
उल्टे बाँस बरेली को-जहाँ जो चीज उपलब्ध हो/पैदा होती हो, उल्टे वहीं पर वह वस्तु पहुँचाना।
ककड़ी-चोर को फाँसी की सजा नहीं दी जा सकती – साधारण से अपराध क लिए बड़ा दण्ड उचित नहीं।
का वर्षा जब कृषि सुखाने – हानि हो चुकने के बाद उपसार करने से कया लाभ।
कही खेत की, सुनी खलियान की – कुछ-का-कुछ सुनना।
खरी मजूरी चोखा काम- पारिश्रमिक सही देने पर काम भी अच्छा होता है।
खुदा गंजे को नाखुन नहीं देता- अनधिकारी एवं दुर्भावी व्यक्ति को अधिकार नहीं मिलता।
घर का जोगी जोगना आन गाँव का सिद्ध-परिचितों की उपेक्षा दूर के अपरिचितों को (कार्य) अधिक महत्त्व दिया जाता हैं।
न नौ मन तेल होगा, न राधा नाचेगी – किसी कार्य को करने के लिए अव्यावहारिक शर्त लगाना
नाच न जाने आँगन टेढ़ा – अपनी अयोग्यता के लिए साधनों को दोष देना/काम न जानना और बहाना बनाना।
नौ दिन चले अढ़ाई कोस – बहुत सुस्ती से काम करना
बद अच्छा बदनाम बुरा – नुकसान उठाना बेहतर है बजाय बदनामी के
भेड़ की ऊन कोई नहीं छोड़ता – जो कमजोर है उसका हर कोई शोषण कर लेता है
साझे की हाँड़ी चौराहे पर फूटती है – साझेदारी जब समाप्त होती है तो सबके सामने उजागर होती है।
साँप भी मर जाए और लाठी भी न टूटे – बिना किसी नुकसान के लक्ष्य प्राप्त करना
हाथ कंगन को आरसी क्या – प्रत्यक्ष को प्रमाण क्या?
होनहार बिरवान के होत चीकने पात – पूत के पाँव तो पलने में ही दिख जाते हैं।
अक्ल के घोड़े दौड़ाना – केवल कल्पनाएँ करते रहना
अगर-मगर करना – बहाना बनाना
अपने पैरों कुल्हाड़ी मारना – अपना नुकसान स्वयं ही करना
आँखे खुलना – सजग होना
आँखें बिछाना – प्रेमपूर्वक स्वागत करना
आटे-दाल का भाव मालूम होना – जीवन के कठिन यथार्थ का पता लगना
आकाश के तारे तोड़ना – असंभव-सा कार्य कर देना
आस्तीन का साँप – धोखेबाज साथी
एक ही थैली के चट्टे-बट्टे – सभी समान रूप से बुरे व्यक्ति
घर खीर तो बाहर खीर-घर में संपन्नता और सम्मान है तो बाहर के लोगों से भी यही मिल जाता हैं।
चंदन की चुटकी भली गाड़ी भरा न काठ- उपयुक्त गुणवाली वस्तु तो थोड़ी-सी भी अच्छी है और गुणरहित वस्तु अधिक मात्रा में भी निरर्थक हैं।
चोरन कुतिया मिल गई पहरा किसका देय-जब रक्षक ही चोरों से मिल गया तो फिर ऐसे व्यक्ति से रक्षा करवाने का कोई अर्थ नहीं।
चोर से कहे चोरी कर शाह से कहे जागता रह- दोनों विरोधी पक्षों से संपर्क रखने की चालाकी।
जस दूल्हा तस बनी बराता-जैसा मुखिया वैसे ही अन्य साथी
कलेजा मुँह को आना – घबरा जाना
कान का कच्चा होना – हर किसी के कहने पर भरोसा कर लेना
कोल्हू का बैल होना – लगातार काम में जुटे रहना
गड़े मुर्दे उखाड़ना – पिछले विवादास्पद मसलों को फिर से उठाना
गागर में सागर – कम शब्दों में बहुत अर्थ
गुड़-गोबर होना – अच्छे-भले कार्य का बरबाद हो जाना
चिकना घड़ा होना – कुछ भी असर न होना
चैन की बंशी बजाना – मौज करना
चोली-दामन का साथ – अत्यन्त निकटता, घनिष्ठ, अत्यंतगहरा संधबध, सदा बना रहने वाला साथ।
छाती पर मूँग दलना – निरन्तर निकट रहकर किसी को कष्ट देते रहना
ज़िन्दा मक्खी निगलना – स्पष्ट, साफ दिखता हुआ अन्याय करना
दर-दर की ठोकरें खाना – बहुत कष्ट उठाना
दूध का दूध पानी का पानी – सही न्याय करना
धूप में बाल सफेद न होना – अनुभवी होना
फूँक-फूँक कर कदम रखना – बहुत ध्यान से कार्य करना
भैंस के आगे बीन बजाना – मूर्ख व्यक्ति को उपदेश देना निरर्थक होता है
लकीर का फ़कीर होना – पुरातनपन्थी, जैसा चला आ रहा है वैसे ही चलते रहने देनेवाला
शेर की सवारी करना – खतरनाक कार्य करना
समझ पर पत्थर पड़ना – विवेक खो देना
साँच को आँच नहीं – सच बोलनेवाले को किसी का भय नहीं
हक्का-बक्का रह जाना – अचम्भे में पड़ जाना
हाथ खींचना – सहायता करना बन्द कर देना
होम करते हाथ जलना – भला करते समय भला करनेवाले का बुरा होना
आँख का अन्धा नाम नयनसुख – गुणों के विपरीत नाम
अन्धे की लकड़ी – एक मात्र सहारा
अन्धे के आगे रोवे अपने भी नैन खोवे – अपात्र से सहयोग माँगने का व्यर्थ परिश्रम
जाकै पैर न फटे बिवाई वह क्या जाने पीर पराई- स्वयं दु:ख भोगे बिना दूसरे की पीड़ा का आभास नहीं हो सकता।
जो गुड़ खाए सोकान छिदाय- लाभ पाने वाले को ही कष्ट उठाना पड़ता है।
ढाक के तीन पात – सदैव एक-सी स्थिति।
तीन में न तेरह में – जिसका कुछ भी महत्त्व न हो।
तेते पाँव पसारिए लेती लम्बी सौर-  अपनी सामर्थ्य के अनुसार व्यय करना।
दान की बछिया के दाँत नहीं गिने जाते- मुफ्त में मिली वस्तु के बारे में क्या पसंद और क्या ना पसंद।
दाख पके तक काग के होय कंठ में रोग-  किसी वस्तु का उपयोग करने की स्थिति आने पर उसका उपयोग कर सकने में असमर्थ हो जाना।
अपनी-अपनी ढपली अपना-अपना राग – अपनी मनमानी करना और एक-दूसरे के साथ तालमेल न रखना
अपनी गली में कुत्ता भी शेर होता है – अपने क्षेत्र में तो सब जोर बताते है
अरहर की टट्टी और गुजराती ताला – अनमेल प्रबन्ध व्यवस्था
आटे के साथ घुन भी पिसता है – दोषी की संगति से निर्दोष भी दण्डित हो जाता है
आधा तीतर आधा बटेर – अनमेल योग
आग लगती झोंपड़ा जो निकले सो लाभ – व्यापक विनाश में जो कुछ बचाया जा सकता है वह लाभ ही है
आसमान से गिरा खजूर में अटका – एक आपत्ति के बाद दूसरी आपत्ति का आ जाना
इमली के पात पर दण्ड पेलना – सीमित साधनों से बड़ा कार्य करने का प्रयास करना
ऊँट किस करवट बैठता है – ऐसी घटना की प्रतीक्षा जिसका अनुमान लगाना असंभव है
ऊँट की चोरी और झूके-झुके – गुप्त न रह सकनेवाले कार्य को गुप्त ढंग से करने का प्रयास करना
एक पन्थ दो काज – एक प्रयत्न से दो काम हो जाना
एक तो करेला (गिलोय) और दूसरा नीम चढ़ा – एक साथ दो-दो दोष-प्रतिकूलताएँ
कर ले सो काम और भजले सो राम – समय पर जो कर लिया जाए वही अपना है।
कागहि कहा कपूर चुगाए, स्वान न्हवाए गंग – दुर्जन की प्रकृति खूब प्रयत्न करने पर भी नहीं बदलती
काबुल में क्या गधे नहीं होते – अपवाद तो सभी जगह होते हैं
कोऊ नृप होइ हमें का हानी – किसी भी परिवर्तन के प्रति उदासीनता
कौआ चले हंस की चाल – किसी बुरे व्यक्ति द्वारा अच्छे व्यवहार का दिखावा करना
खग जाने खग ही की भाषा – सब अपने-अपने संपर्क के लोगों का हाल समझते हैं
खरबूज़े को देखकर खरबूज़ा रंग बदलता है – एक को देखकर दूसरे में परिवर्तन आता है।
गंगा का आना हुआ और भागीरथ को यश – काम तो होना ही था, यश किसी को मिल गया
गुड़ खाए मर जाए तो ज़हर देने की क्या ज़रूरत – यदि शान्तिपूर्वक कार्य हो जाए तो कठोर व्यवहार की आवश्यकता नहीं।
घर आया नाग न पूजिए, बाम्बी पूजन जाय – स्वतः आए सुअवसर का लाभ न उठाकर फिर उसको प्राप्त करने के लिए प्रयत्न करना
चलती का नाम गाड़ी – जब तक सफलता मिलती रहे तब तक ही यश और प्रभाव रहता है।
चन्द्रमा को भी ग्रहण लगता है – भले लोगों के भी बुरे दिन आ सकते हैं
चुपड़ी और दो-दो – अच्छी चीज़ और वह भी बहुतायत में
चोरी का माल मोरी में – गलत ढंग से कमाया धन यों ही बर्बाद होता है
छछूंदर के सर में चमेली का तेल – अयोग्य व्यक्ति द्वारा स्तरीय वस्तु का उपयोग
जिसकी लाठी उसकी भैंस – शक्तिशाली की ही सम्पत्ति है
ठोकर लगी पहाड़ की, तोड़े घर की सिल – बाहर अपने से बलवान से अपमानित होकर घर के लोगों पर गुस्सा निकालना
तिनके की ओट में पहाड़ – छोटी चीज़ के पीछे बड़े रहस्य का छिपा होना
दबी बिल्ली चूहों से भी कान कटवाती है – किसी से दबा हुआ आदमी अपने से कमज़ोर लोगों के भी वश में रहता है
दाल-भात में मूसलचन्द – अवांछित एवं अनुचित हस्तक्षेप करना
दीवारों के भी कान होते हैं – गोपनीय बातचीत बहुत सावधानी से करनी चाहिए क्योंकि उसके औरों के ज्ञात हो जाने की संभावना बनी रहती है।
न रहेगा बाँस न बजेगी बाँसुरी – किसी समस्या के मूल कारण को ही नष्ट कर देना।
नौ नक़द न तेरह उधार – यदि लाभ शीघ्र मिल रहा हो तो वह बाद में मिलनेवाले अधिक लाभ की तुलना में अच्छा है।
फरा सो झरा, बरा सो बुतना – सभी लोग अपने अन्त को प्राप्त हाते हैं / जो फला है सो झड़ेगा जो जला जहै सो बुझेगा।
बकरे की माँ कब तक खैर मनाएगी? – जिसका कष्ट पाना तय है वह अन्ततः विपत्ति में पड़ेगा ही
बन्दर क्या जाने अदरक का स्वाद – मूर्ख किसी अच्छी वस्तु की कद्र नहीं कर सकता
मन के लड्डुओं से पेट नहीं भरता – केवल कल्पना कर लेने से तृप्ति नहीं होती
मेंढ़की को जुकाम – मामूली आदमी द्वारा अपनी क्षमता का काम करने में भी नखरे करना
सावन हरे न भादों सूखा – हमेशा एक जैसा रहना
सब धान बाईस पंसरी – अज्ञानी के लिए अच्छी बुरी सब चीज़े एक समान
हाथी के दाँत दिखाने के और, खाने के और होते है – कथनी और करनी में अन्तर
READ MORE about  विलोम शब्द | Vilom Shabd in Hindi

About the author

thenotesadda.in

Leave a Comment

You cannot copy content of this page