बाबा तल्लीनाथ
- वास्तविक नाम – गांगदेव राठौड़।
- मारवाड़ के राजा वीरमदेव के पुत्र तथा मंडोर के राजा राव चूँडा राठौड़ के भाई थे।
- तल्लीनाथ जी ने शेरगढ़ पर राज किया।
- जहरीला जानवर काटने पर तल्लीनाथ की पूजा की जाती है।
- तल्लीनाथ जी ओरण (धार्मिक मान्यता से पशुओं के चरने के लिए जो स्थान रिक्त छोड़ा जाता है) के देवता के रूप प्रसिद्ध।
- भारत की पहली ओरण पंचायत – ढोंक गाँव (चौहटन, बाड़मेर) है, जहाँ पर वीरात्रा माता का मंदिर है।
- जालौर के प्रसिद्ध लोकदेवता।
- जालौर जिले के पाँचोटा गाँव के निकट पंचमुखी पहाड़ी के बीच घोड़े पर सवार बाबा तल्लीनाथ जी की मूर्ति स्थापित है।